* पीडीएमएमसी ब्लडबैंक ने किया संकलन
अमरावती/दि. 7-शहर के प्रतिष्ठित नागरिक नवल चांडक की 13वीं पर आज रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया. इस समय अनेक मान्यवरों ने शिविर को भेंट दी. 41 युवाओं ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान किया. रक्त संकलन पीडीएमएमसी की रक्तपेढी के तज्ञों ने किया.
शिविर में कमलकिशोर बूब, अनूप बूब, डॉ.विभूति बूब, शीतल बूब, प्रणय चांडक, दिनेश बूब, डॉ. राजेश बूब, रितेश बूब, डॉ. ज्योति बूब, शिवनारायण कोठारी, देवकिसन भूतडा, राधेश्याम चांडक, आशीष सादानी, कन्हैयालाल मालपानी, डॉ. श्याम सोनी, डॉ. विजया सोनी, सुनील राठी, आकाश गग्गड, निखिल लढ्ढा, आकाश लढ्ढा, आभा भूतडा, भारती सादानी, अनुजा चितलांगे, पवन सोनी, चेतन सोनी, प्रभात माहेश्वरी, जय प्रकाश नबीरा, आदित्य बजाज, दीपक मालपानी, अश्विन राठी, अंकुश राठी, शैलेश सोनी, रोशन सारडा, मोहित कासट, शांतिलाल कलंत्री , डॉ. प्रतिमा सारडा, डॉ. पवन साबू, प्रफुल गांधी, दिनेश भूतडा, सीमा कलंत्री, नीमा भूतडा, संतोष राठी, राजेंद्र केडिया, संजय मंत्री, प्रवीण खत्री, दीपक सेठ, नंदु अग्रवाल, सुनील मूंधडा, विजय मोहता वर्धा, सुनील राठी काटोल, डॉ. विभोर सोनी, सुनील मूंधडा, सुरेश राठी, नंदकिशोर कासट, संजय भूतडा, विनय चांडक, संतोष रेड्डी पुणे, प्रतीक भूतडा जबलपुर, रक्तदान समिति के महेन्द्र भूतडा, सुनील अग्रवाल, योगेन्द्र मोहोड, रक्तपेढी के डॉ. चैत्राली अहेरवार, वंदना चौधरी, हारिश खान, दिनेश कथले, प्रतीक नेवारे, राजेश भट्टड आदि की उपस्थिति और सहयोग रहा.