अमरावती

४१० दाताओं ने रक्तदान कर सामाजिक दायित्व निभाया

प्रा.राम मेघे कॉलेज में आयोजन

अमरावती/दि. ६- विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित प्रो. राम मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च बडनेरा में गुरुवार को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में ४१० रक्तदाताओं ने रक्तदान कर किसी के लिए वे जीवनदाता बने. राष्ट्रीय सेवा योजना, छात्र विकास विभाग व डिस्पेन्सरी यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में रक्तदाताओं ने सामाजिक दायित्व निभाया. शिविर में विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, सचिव युवराजसिंग चौधरी, प्राचार्य डॉ. जी.आर. बमनोटे, डॉ. दिलीप इंगोले, डॉ. संजय देशमुख, डॉ. प्रदीप इंगोले, डॉ. झापर्डे, छात्र विकास विभाग प्रमुख प्रा. विजय काले, राष्ट्रीय सेवा योजना दल के कार्यक्रम अधिकारी प्रा. आशीष भोपले, डिस्पेन्सरी यूनिट प्रमुख डॉ. शारदा खांडे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. सभी मान्यवरों का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. पश्चात सभी ने शिविर को भेंट देकर रक्तदाताओं का उत्साह बढाया. विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने उपस्थित सभी छात्रों को मार्गदर्शन दिया. हर साल की तरह इस वर्ष भी प्रा. राम मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च बडनेरा की ओर से रक्तदान के रूप में जनसेवा दी गई. रक्तदान शिविर को जिला सामान्य अस्पताल की टीम ने सफल बनाने विशेष सहयोग दिया. महाविद्यालय के सभी विभाग प्रमुख व डीन कार्यक्रम में उपस्थित थे. अधिकांश प्राध्यापकों ने शिविर में सहभागी होकर रक्तदान किया. रक्तदान शिविर को महाविद्यालय के विभाग प्रमुख डॉ. प्रदीप इंगोले, डॉ. नितिन इंगोले, डॉ. अनूप शिरभाते, डॉ. शरद मोहोड, डॉ. मुकेश पुंड, डॉ. प्रशांत इंगोले, डॉ. चंद्रशेखर देशमुख, डॉ. एस.आर. गुप्ता, डॉ. आशीष देशमुख, प्रा. रुपाली शेरेकर, डीन डॉ. हर्षद देशमुख, डॉ. शशांक सोनारे, डॉ. समीर देशमुख, डॉ. निक्कू खालसा ने सदिच्छा भेंट दी. संचालन व आभार दुर्गा धामेचा ने माना. विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, सचिव युवराजसिंग चौधरी, कोषाध्यक्ष डॉ. हेमंत देशमुख, कार्यकारिणी सदस्य प्रा. शंकरराव काले, नितिन हिवसे, प्रा. रागिनी देशमुख, डॉ. वैशाली धांडे, डॉ. पूनम चौधरी, प्राचार्य डॉ.जी.आर. बमनोटे के साथ सभी विभाग प्रमुख, प्राध्यापक व छात्रों का आभार व्यक्त किया गया. शिविर को सफल बनाने प्रा. आशय रोकडे, प्रा. संकेत निर्मल, प्रा. अमित जाधव, डॉ. संजू विंचुरकर, प्रा. चेतन बुंदेले, प्रा. नूपुर यावले, प्रा. नीलिमा दांडगे, प्रा. राधिका फुके, प्रा. मोहिनी मोहोड, प्रा. चेतन रावरकर, डॉ. स्वप्निल देशमुख, प्रा. राज देशमुख, डॉ. अतुल खरड, प्रा. दुष्यन्त देशमुख, प्रा. मीनल निस्ताने, राजेश चंदेल, श्रीकृष्ण तायडे, सुनील माहोरे, हिवसे, बोन्डे ने अथक परिश्रम किए.

Related Articles

Back to top button