अमरावती

जारी वर्ष में मिले 41,167 संक्रमित, 482 की हुई मौत

विगत चार माह में संक्रमण व मौतों की रफ्तार बढी

  • अब तक कुल 61,165 संक्रमित व 878 मौतें

अमरावती/दि.26 – विगत एक वर्ष के दौरान जिले में कोविड संक्रमण की वजह से गत रोज तक कुल 61 हजार 165 संक्रमित मरीज पाये गये और 878 मरीजों की कोविड संक्रमण के चलते मौत हुई. जिसमें से जारी वर्ष के दौरान यानी 1 जनवरी से अब तक 41 हजार 167 संक्रमित मरीज पाये गये और जारी वर्ष में कोविड संक्रमण की वजह से 482 मरीजों की मौत हुई. ऐसे में यह स्पष्ट है कि, वर्ष 2020 के अप्रैल माह से शुरू हुए कोविड संक्रमण की रफ्तार जारी वर्ष में काफी अधिक तेज हो गयी है और गत वर्ष के नौ माह की तुलना में जारी वर्ष के साढे तीन माह के दौरान कहीं अधिक कोविड संक्रमित मरीज पाये गये है और बडी संख्या में संक्रमितों की मौत भी हुई है. इससे संक्रमण की लगातार बढती रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है.
बता दें कि, अमरावती जिले में सबसे पहला कोविड संक्रमित मरीज गत वर्ष 4 अप्रैल को पाया गया था. पश्चात एक माह के दौरान 40 संक्रमित पाये गये और दस संक्रमितों की मौत हुई. वहीं दूसरे महिने अमरावती शहर में कोविड संक्रमितों की संख्या बढनी शुरू हुई और मई माह के दौरान 178 संक्रमित मिले. साथ ही 9 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई. वहीं जून माह में 346 नये संक्रमित मिले और 9 संक्रमितों की मौत हुई. पश्चात जुलाई माह के दौरान संक्रमितों की संख्या में 5 गूना वृध्दि हुई और 1 हजार 593 संक्रमित मरीज पाये गये. साथ ही इस महिने में 40 संक्रमितों की मौत हुई. इसके बाद अगस्त माह से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी मरीजों की संख्या बढनी शुरू हुई और अगस्त माह में 3 हजार 473 पॉजीटीव पाये गये, वहीं 74 संक्रमितों की मौत हुई. इसके बाद सितंबर माह के दौरान जिले में कोरोना को लेकर हालात विस्फोटक हो गये, जब एक माह के दौरान 7 हजार 713 नये संक्रमित मरीज पाये गये. साथ ही 154 संक्रमितों की मौत हुई. पश्चात अक्तूबर माह से कोविड संक्रमितों की संख्या में कमी आनी शुरू हुई और अक्तूबर में 2 हजार 969 संक्रमित मरीज मिले व 72 मरीजों की मौत हुई. वहीं नवंबर माह में 1 हजार 782 मरीज मिले और 14 मरीजों ने दम तोडा. साथ ही दिसंबर माह में 1 हजार 782 संक्रमित पाये गये और 18 मरीजों की मौत हुई. कुल मिलाकर बीते वर्ष 19 हजार 668 संक्रमित मरीज पाये गये थे और 396 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई थी.
वहीं जारी वर्ष में 1 जनवरी से अब तक 41 हजार 167 नये मरीज पाये गये है और 482 मरीजों की मौत हुई है. जारी वर्ष में जनवरी माह के दौरान 2 हजार 219 संक्रमित मरीज मिले और 22 संक्रमितों की मौत हुई. वहीं फरवरी माह से मरीजों व मौतों की संख्या में अचानक उछाल आया. फरवरी माह के दौरान 13 हजार 230 संक्रमित मरीज पाये गये व 92 संक्रमितों की मौत हुई. वहीं मार्च माह में 13 हजार 518 संक्रमित मरीज पाये गये और 164 मरीजों की मौत हुई. इसके अलावा जारी अप्रैल माह में पिछले 25 दिनों के दौरान 11 हजार 557 संक्रमित पाये जा चुके है और 170 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ऐसे बढा कोरोना का ग्राफ

4 अप्रैल को अमरावती में पहला कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया था. इसके पश्चात 167 दिन बाद 17 सितंबर को मरीजों की संख्या ने 10 हजार के आंकडे को छुआ. इसके बाद इस आंकडे को 20 हजार के स्तर पर पहुंचने में 109 दिन लगे, जब 5 जनवरी को मरीजों की संख्या 20 हजार पर पहुंची. पश्चात 48 दिन बाद 22 फरवरी को इस आंकडे ने 30 हजार के स्तर को पार किया और महज 17 दिन बाद 9 मार्च को यह संख्या 40 हजार को पार कर गई. इसके 28 दिन बाद 5 अप्रैल को कुल संक्रमितों की संख्या ने 50 हजार के स्तर को पार किया और महज 20 दिन के बाद 25 अप्रैल को 60 हजार का आंकडा पार करते हुए यह संख्या 61 हजार 165 पर जा पहुंची.

Related Articles

Back to top button