
अमरावती/दि.19 – हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक एवं महाराष्ट्र के आराध्य दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती अवसर पर आज कई माताओं ने अपने लाडलों को बाल शिवाजी के रुप में सजाया. इसी के तहत शहर के प्रतिष्ठित नागरिक प्रवीण रुद्रकार की पत्नी आरती रुद्रकार ने अपने बेटे ध्रुव रुद्रकार को बाल शिवरुप में सजाकर सिंहासन पर आरुढ करते हुए राष्ट्रभक्ति के संस्कार दिए.