पोटे अभियांत्रिकी के 415 विद्यार्थियों का नामांकित कंपनियों में चयन
प्लेसमेंट में सबसे आगे पीआर पोटे पाटील कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट
अमरावती/दि.30- समूचे विदर्भ क्षेत्र में सर्वाधिक कैम्पस प्लेसमेंट देने वाले कॉलेज के तौर पर पीआर पोटे पाटील कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट का नाम सर्व परिचित हो गया है. अब भी कोविड की संक्रामण महामारी का प्रभाव पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है और वैश्विक स्तर पर काफी हद तक मंदी का माहौल है. किंतु ऐसी स्थिति में भी पोटे अभियांत्रिकी महाविद्यालय द्बारा अपने अधिक से अधिक विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नामांकित कंपनियों में बडे पैमाने पर जॉब के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे है. शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कोविड की महामारी एवं लॉकडाउन जारी रहने के दौरान भी महाविद्यालय में 70 से अधिक कंपनियों की ऑनलाइन पद्धति से कैम्पस ड्राईव आयोजित किये गये. जिसमें 415 से अधिक विद्यार्थियों का विविध नामांकित कंपनियों में चयन हुआ. साथ ही विविध कंपनियों की चयन प्रक्रिया अब भी शुरु है.
पोटे इंजिनियरिंग कॉलेज में आयोजित कैम्पस ड्राईव में टीसीएस, कैपजेमिनी, कॉग्निजंट, ऍसेनचर, विप्रो, इन्फोसिस, पर्सिस्टन्ट, कोलाबेरा, ग्लोबल लॉजिक, टेक महिंद्रा, केपीआईटी, एच.सी.एल. केपीआईटी, अटॉस सिन्टेल, बेन्टले सिस्टिम, बिर्लासॉफ्ट, बिटवाईस, कोडीतास, माईंडट्री जैसी नामांकित कंपनियां में हिस्सा लिया. जिनके द्बारा बडे पैमाने पर विद्यार्थियों का चयन किया गया. पिछले सत्र में 5 विद्यार्थियों को 10 से 12 लाख रुपए का सालाना पैकेज मिला था. वहीं जारी शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 700 से अधिक विद्यार्थियों का प्लेसमेंट कराने हेतु महाविद्यालय के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेेंट विभाग सहित सभी विभागों द्बारा महत प्रयास किये जा रहे है. साथ ही वर्ष 2022 में जो बैच पासआउट होने वाली है, उसमें से भी अब तक 210 विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों मेें चयन हो चुका है. इस वर्ष टीसीएस में 65, कैपजेमिनी में 16, विप्रो में 29, पर्सिस्टन्ट में 10, सेलेबल टेक्नॉलॉजी में 6, सम्यक इन्फोटेक में 4, इन्फोसेप्ट में 3, कॉलबेरा में 10 विद्यार्थियों का चयन होने के साथ ही स्मार्टडेटा, हेक्सावेअर, जिएसपॅन, अव्हातू, केसपॉईंट, बिटवाईस, टिटेक, पॅरामॅट्रिक्स जैसी विभिन्न कंपनियों में विद्यार्थियों का चयन हुआ है तथा अब भी कई कंपनियों का रिजर्ल्ट आना बाकी है. विशेष उल्लेखनीय यह है कि, इस महाविद्यालय के कम्प्युटर इंजिनियरिंग विभाग के रिद्धी जाजु, पियुष टाले व आदित्य सुबुगडे इन तीन विद्यार्थियों को 7.50 लाख रुपए का सालाना पैकेज ऑफर हुआ है.
* सर्वाधिक प्लेसमेंट के लिए सतत प्रयासरत टी एण्ड पी विभाग
पीआर पोटे कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग द्बारा मायक्रोसॉफ्ट, टीसीएस, अयॉन जैसी कंपनियों सहित मलेशिया स्थित केबनसांग व मल्टीमिडिया, युनिर्वसिटी के साथ विद्यार्थियों को नया तकनिकी ज्ञान अवगत कराने हेतु करार किया गया है. साथ ही सेंट्रलाइज टी एण्ड पी विभाग की कॉर्पोरेट टीम नागपुर, मुंबई, हैदराबाद, पुणे जैसे शहरों में भी कार्य करती है. विभिन्न कंपनियों की जरुरत के अनुसार विद्यार्थियों को ट्रेनिंग देने हेतु महाविद्यालय द्बारा खुद का फिनिशिंग स्कूल चलाया जाता है. जिसके जरिए टेक्निकल, एप्टिटूड, रिझनिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, रिज्युमे बिल्डिंग व ग्रुप डिस्कशन आदि का ट्रेनिंग नि:शुल्क दिया जाता है. जिसके चलते प्रति वर्ष महाविद्यालय में कैम्पस ड्राईव के दौरान अंतर्राष्ट्रीय स्तर की 70 से अधिक कंपनियां जॉब देने हेतु आती है और अब तक कई विद्यार्थियों को सर्वाधिक 10 से 15 लाख रुपयों का पैकेज प्राप्त हुआ है. महाविद्यालय द्बारा कंपनियों की जरुरत के अनुसार ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है. जिसके तहत नियमित तौर पर टेक्निकल, एप्टिट्यूड, रिझनिंग व कंपनी स्पेसिफिक ऑनलाइन टेस्ट आयोजित की जाती है. साथ ही डिपार्टमेंटल टे्रनिंग एण्ड प्लेसमेंट कोऑडीनेटर व कॉउंसिलर्स द्बारा नियमित तौर पर विद्यार्थियों व उनके विभाग का फिड बैक लिया जाता है. इसके अलावा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को समय-समय पर नामांकित कंपनियों के एचआर व अनुभवी व्यक्तियों का मार्गदर्शन उपलब्ध किया जाता है. साथ ही विविध अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में बडे-बडे पदों पर काम करने वाले, सरकारी पदों पर रहने वाले, विदेशों में मास्टर्स ऑफ सायंस की पदवी प्राप्त कर जॉब करने वाले तथा सफल उद्योजक व वैज्ञानिक के तौर पर काम करने वाले महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों का भी मार्गदर्शन नये विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराया जाता है. वहीं विविध जॉब व प्रोफाईल्स मेें से कौनसा जॉब चुना है. इसे लेकर मार्गदर्शन करते हुए विद्यार्थियों से आवश्यक तैयारी करवाई जाती है.
कैम्पस ड्राईव, इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन तथा ऑनलाइन व ऑफलाइन टेस्ट लेने हेतु पोटे कॉलेज में सभी सुविधाओं से युक्त स्वामी विवेकानंद ऑडीटोरियम, कॉन्फरंस हॉल, 500 कम्प्यूटर की लैब, इंटरव्यू कैबिन तथा स्टेट ऑफ द आर्ट जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है. इन तमाम बातों के साथ ही ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग की डीन प्रा. मोनिका उपाध्यक्ष जैन, प्रा. दिपीका उदासी, प्रा. लिवोन ्रफ्रान्सिस, प्रा. सागर सोनखासकर, प्रा. विशाल लंगोटे, प्रा. मयूर बुरंगे, प्रा. सुमित सगने, प्रा. मनीष वालेचा, प्रा. सुहास पवार, प्रा. संदीप जाधव, प्रा. संजीव सिंग लगातार प्रयासरत रहते है. इन सभी के प्रयासों से मिली सफलता के लिए संस्थाध्यक्ष व पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील, उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे पाटील, संचालक डॉ. लढके, प्राचार्य डॉ. काले, उपप्राचार्य डॉ. जुहेर, विभाग प्रमुख डॉ. वडनेरकर, डॉ. घोंगडे, डॉ. गाडीचा, डॉ. शाहकार व डॉ. सराफ ने प्लेसमेेंट विभाग सहित चयनीत विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है.