अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

4176 घरों में सौर उर्जा से प्रकाश

सर्वाधिक उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो

अमरावती/ दि. 3-प्रधानमंत्री सूर्य घर नि:श्ाुल्क बिजली योजना का अमरावती और ग्रामीण सर्कल में अच्छा लाभ हो रहा है. अब तक 4176 घरों में सौर बिजली संयत्र कार्यान्वित हो गये हैं. जिससे उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो हो जाने की जानकारी सरकारी बिजली कंपनी महावितरण के अभियंता और अधिकारी दे रहे हैं. अब तक लोग बढते बिजली बिलों से परेशान थे. उन्हें सूर्य घर योजना से बढा लाभ हुआ है. अमरावती सर्कल में 3080 और ग्रामीण सर्कल में 1096 लोगों ने सूर्य घर नि:शुल्क बिजली योजना का लाभ लिया है.
दिनों दिन बढ रहे उपभोक्ता
बिजली कंपनी के अनुसार उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ रही है. अचलपुर विभाग अंतर्गत धारणी, चिखलदरा, दर्यापुर, अंजनगांव तहसीलों में 583 उपभोक्ताओं ने सौर उर्जा को अपनाया. अपना बिजली बिल शून्य कर लिया. अमरावती विभाग अंतर्गत बडनेरा, भातकुली, तिवसा, चांदुर रेलवे, धामणगांव रेलवे और नांदगांव खंडेश्वर में 190 उपभोक्ता योजना के लाभार्थी बने हैं. प्रत्येक माह 300 यूनिट तक बिजली नि:शुल्क इस्तेमाल कर रहे हैं.
* 78 हजार रूपए सबसिडी
मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी ने बताया कि घर की छत पर सौर बिजली निर्मिति सेट लगाकर बिल से मुक्ती ग्राहकों के लिए अवसर है. सोलर पैनल का खर्च 5 वर्षो में वसूल हो जाता है. सरकार 78 हजार रूपए तक सबसिडी दे रही है. साथ ही पर्यावरण रक्षा और पैसे की बचत होती है. कुलकर्णी ने लोगों से प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ लेने का आवाहन किया है.
* 5 हजार आवेदन प्राप्त
महावितरण अधिकारियों ने बताया कि योजना को अच्छा रिस्पॉन्स है. अभी 5098 आवेदन प्रक्रिया में चल रहे हैं. इन्स्टालेशन किए जा रहें. महावितरण के पास जिले से 9274 आवेदन मिले थे. जिसमें से 4176 घर सौर उर्जा से प्रकाशमान हो गये हैं. योजना का उद्देश्य घरों को सौर उर्जा से प्रकाशित करना और पर्यावरण की रक्षा करना है. कार्बन उत्सर्जन भी घटता हैं. एक परिवार को 3 किलो वैट बिजली प्रतिमाह पर्याप्त होती है. सरकार की सबसिडी 1 से लेकर 3 किलो वैट तक मिलती है.

Back to top button