अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
23 को संगाबा अमरावती विविध का 41 वां दीक्षांत समारोह

अमरावती /दि.4- संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ का 41 वां दीक्षांत समारोह आगामी 23 फरवरी को आयोजित होने जा रहा है. इस दीक्षात समारोह में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति भूषण गवई व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उपस्थित रहेंगे.
कर्मयोगी संत गाडगे बाबा जयंत दिवस पर आयोजित होने जा रहे दीक्षांत समारोह में सभी पदवीकांक्षी विद्यार्थियों को समारोहपूर्वक पदवियां प्रदान की जाएगी. इस अवसर पर कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते, प्र-कुलगुरु डॉ. ढोरे, कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे सहित विभिन्न शाखाओं के अधिष्ठाता, व्यवस्थापन परिषद के सदस्य, सीनेट सदस्य एवं विविध संस्था चालकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.