अमरावतीमहाराष्ट्र
23 को संगाबा विद्यापीठ का 41 वां दीक्षांत समारोह
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व न्या. भूषण गवई रहेंगे उपस्थित
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-1-copy-101-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/ दि. 12– 23 फरवरी को संत गाडगेबाबा विद्यापीठ के 41 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन विद्यापीठ परिसर में किया गया है. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णनन और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश भूषण गवई प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को पदवी प्रदान की जायेगी.
इस अवसर पर कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते, प्र- कुलगुरू डॉ. महेंद्र ढोरे, कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे, अधिष्ठाता व्यवस्थापन परिषद सदस्य, सीनेट सदस्य, विविध संस्थाओं के चालकों के प्रतिनिधि, प्राचार्य उपस्थित रहेंगे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का नियोजित मिनट टू मिनट दौरा निश्चित करने विद्यापीठ के नोडल अधिकारी के रूप में डॉ. प्रशांत गावंडे राजभवन से लगातार संपर्क में है.