अमरावतीमुख्य समाचार

42.9 पहुंचा पारा

अगले 5 दिन यही हाल

अमरावती/ दि. 29-नवतपा के चौथे दिन अमरावती का तापमान अधिकतम 42.9 डिग्री आंका गया. इसी प्रकार अगले 5 दिन पूरे विदर्भ में तापमान में खास बदलाव नही होने की बात मौसम वैज्ञानिक अनिल बंड ने व्यक्त की. पारा चढने से शहरवासियों का हाल बुरा हो रखा है. पूरे जिले में कमोबेश यही हाल है. 43 डिग्री को छू रहे पारे के कारण बुजुर्ग और बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. तेज उष्ण लहर के बीच कहीं- कहीं कुछ देर के लिए बदली छा रही. किंतु इससे तपन में राहत नहीं मिल रही. लोगों का जी बार- बार पानी और शीतल पेय की तरफ बढ रहा.
प्रा. अनिल बंड ने बताया कि अगले 5 दिन तापमान 40 से अधिक ही रहेगा. विदर्भ में कहीं-कहीं धूलभरे तूफान की आशंका है. उन्होंने बताया कि कम दबाब की द्रोणीय स्थिति पूर्व मध्यप्रदेश से विदर्भ और दक्षिण तमिलनाडू तक है. तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडू पर चक्राकार हवाएं बह रही है.

Related Articles

Back to top button