अमरावती

शहर में संपत्तिधारकों की ओर 42.92 करोड बकाया

वसूली के लिए केवल चार माह का समय बाकी

  • कर वसूली में पश्चिमी झोन पिछडा

अमरावती/दि.6 – स्थानीय महानगरपालिका की आय का सबसे प्रमुख आर्थिक स्त्रोत रहनेवाले संपत्ति कर की वसुली कोविड संक्रमण की वजह से पैदा हुए हालात के चलते काफी हद तक प्रभावित हुई है. इस समय जारी आर्थिक वर्ष को खत्म होने में केवल चार माह का समय शेष है और मनपा को शहर में रहनेवाले लाखों संपत्ति धारकों से 42 करोड 92 लाख रूपयों का बकाया संपत्ति कर वसूल करना है. इसके लिए मनपा द्वारा 50 हजार से अधिक बकायेदारों की सूची भी बनाई गई है. इसमें से आगामी चार माह के दौरान मनपा द्वारा कितनी वसूली करना संभव हो पाता है, इस ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक महानगरपालिका के पांच झोन से जारी वर्ष के दौरान 52 करोड 94 लाख 92 हजार 625 रूपये का संपत्ति कर वसूल किया जाना था. जिसमें से 29 नवंबर तक 10 करोड 2 लाख रूपये का संपत्ति कर वसूल हुआ. वहीं 42 करोड 92 लाख रूपयों की वसुली अब भी बकाया है. विगत आठ माह के दौरान मनपा द्वारा कुल संपत्ति कर में से केवल 18 फीसद संपत्ति कर ही वसूल किया गया. जिसमें से झोन क्रमांक 1 में 2 करोड 93 लाख, झोन क्रमांक 2 में 2 करोड 81 लाख, झोन क्रमांक 3 में 1 करोड 97 लाख, झोन क्रमांक 4 में 1 करोड 72 लाख तथा झोन क्रमांक 5 में सबसे कम 54 लाख 30 हजार रूपयों के आसपास कर वसूली हुई है. उल्लेखनीय है कि, कोविड संक्रमण एवं लॉकडाउन के चलते विगत डेढ वर्ष से मनपा की संपत्ति कर वसुली काफी हद तक प्रभावित हुई है और लंबे समय तक कर वसूली का काम ही नहीं हुआ. कोविड संक्रमण की पहली लहर के बाद से अब तक बेहद कम नागरिकों द्वारा संपत्ति कर वसुली को प्रतिसाद दिया गया. जिससे मनपा प्रशासन को भी काफी आर्थिक समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. ऐसे में मनपा प्रशासन द्वारा सभी नागरिकों से बार-बार संपत्ति कर अदा करने को लेकर आवाहन किया जा रहा है. किंतु इसके बावजूद संपत्ति कर की बकाया वसूली का आंकडा बढता जा रहा है. जिसके चलते अब मनपा प्रशासन ने संपत्ति कर की बकाया वसूली के लिए कृति प्रारूप बनाने का नियोजन किया है. जारी आर्थिक वर्ष को खत्म होने में इस समय केवल चार माह की अवधि शेष है. ऐसे में जगह-जगह शिबिर का आयोजन करने के साथ ही कर अदा करने हेतु ऑनलाईन प्रणाली विकसित की गई है, ताकि लोगबाग अपने घर बैठे संपत्ति कर अदा कर सके. इसके लिए संपत्ति धारकों को जागरूक व प्रोत्साहित भी किया जा रहा है. जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि, इस वर्ष संपत्ति कर वसुली का आंकडा बढेगा.

Prashant-Rode-Amravati-Mandal

संपत्ति कर भरे, मनपा के साथ सहयोग करे

इस समय मनपा की आर्थिक स्थिति बेहद गंभीर है और संपत्ति कर की वसुली ही मनपा को आर्थिक तौर पर मजबूत कर सकती है. जिसके जरिये मनपा द्वारा शहर में विकास कामों के लिए निधी उपलब्ध करायी जा सकती है. कोविड संक्रमण व लॉकडाउन के चलते नागरिकोें की आर्थिक स्थिति डावांडोल हो गई थी. इस बात को ध्यान में रखते हुए मनपा की ओर से अब तक संपत्ति कर की वसूली हेतु कोई सख्ती नहीं की गई. किंतु कोविड काल के बाद अब हालात पूर्ववत हो गये है. ऐसे में सभी नागरिकों ने संपत्ति कर अदा करते हुए मनपा के साथ सहयोग करना चाहिए. इस हेतु मनपा द्वारा ऑनलाईन व्यवस्था भी उपलब्ध करायी गई है, ताकि लोगों को संपत्ति कर अदा करने हेतु मनपा के झोन कार्यालय भी न आना पडे और वे घर बैठे ही अपना संपत्ति कर अदा कर सके. साथ ही शहर में जगह-जगह कर वसुली हेतु शिबिर भी आयोजीत किये जायेंगे. जिनके जरिये लोगबाग अपना संपत्ति कर अदा कर सकते है.
– प्रशांत रोडे
आयुक्त, अमरावती मनपा

संपत्ति कर वसुली की स्थिति

झोन            कुल कर        बकाया कर
दक्षिण       7,76,54,550      60,39,626
उत्तर        13,87,61,150    10,94,57,501
मध्य       13,95,64,320    11,14,42,617
पूर्व          13,35,82,402     11,38,64,382
पश्चिम       3,99,30,203      3,44,99,425
कुल      52,94,92,625    42,92,49,616

Related Articles

Back to top button