अप्पर वर्धा बांध में 42.99 फीसद पानी शेष
जिले के बडे, मध्यम और लघु समेत 54 प्रकल्पों में 37.38 प्रतिशत जल संग्रहित
अमरावती/ दि. 4-जून माह बीतने के बावजूद जिले में मानसून की बारिश न होने से आम नागरिक समेत किसान परेशान हो गए है. ऐसे में अनेक गांव में अभी भी टैंकर से जलापूर्ति जारी है. जिले के सबसे बडे अप्पर वर्धा बांध में अभी 42.99 फीसद पानी शेष है. वहीं जिले के 7 मध्यम प्रकल्पों में 30.52 फीसद जल संग्रहित है. कुल मिलाकर जिले में 54 बडे, मध्यम व लघु प्रकल्प में 37. 38 फीसद जल संग्रहित है.
इस वर्ष मानसून का आगमन देरी से होने के बाद पिछले कुछ दिनों से जिले में बारिश का प्रमाण कम हुआ है. जिले के कुल 54 प्रकल्पों में वर्तमान में 37.38 प्रतिशत जल संग्रहित है. जिले में एक बडा , 7 मध्यम और 46 लघु प्रकल्प है. इन सभी प्रकल्पों में पिछले एक सप्ताह में 1.03 फीसद पानी की बढोतरी हुई है. जिले में सबसे बडे रहे अप्पर वर्धा बांध मेें 42.99 प्रतिशत पानी उपलब्ध है. इस बार होनेवाले बारिश पर जिले की जल किल्लत की स्थिति निर्भर रहनेवाली है. पिछले वर्ष जिले में जोरदार बारिश हुई थी. वापसी की बारिश भी अच्छी हुई थी. इस कारण अमरावती जिले के बांध और तालाब लबालब थे. लेकिन अप्रैल माह के बाद तापमान बढते ही पानी की मांग बढने लगी थी. मोर्शी, धारणी, चिखलदरा, चांदुर रेल्वे जैसी कुछ तहसीलों में जल किल्लत दिखाई दी. दो तहसीलों में टैंकर से जलापूर्ति अभी भी जारी है. जिले में मध्यम, लघु और बडे ऐसे 54 प्रकल्प है. जिसकी जल संचय की क्षमता 1086.74 है. प्रकल्पों में वर्तमान स्थिति में 37.38 जल संग्रहित हैं. जून माह में हुई मानसून की बारिश के कारण प्रकल्पों में एक प्रतिशत जलस्तर बढा था, ऐसा जलसंपदा विभाग की आंकडेवारी से दिखाई दिया था. लेकिन वर्तमान में वरूणदेवता रूठे रहने से बांधों का जलस्तर बढ नहीं पाया है. वहीं बारिश के अभाव में किसान भी चिंतित है.
* अप्पर वर्धा बांध की स्थिति
जिले के अप्पर वर्धा बांध में वर्तमान में 242. 46 दलघमी जल संग्रहित है. जिसका प्रतिशत 42.99 है. पिछले वर्ष अब तक इस बांध ने 257.81 दलघमी जल संग्रहित था.
* जिले के प्रकल्पों के जलस्तर की स्थिति
बांध जलस्तर (दलघमी) प्रतिशत
अप्पर वर्धा 242.46 42.99
शहानूर 16.33 35.47
चंद्रभागा 22.92 55.55
पूना 8.40 23.74
सापन 17.18 44.51
पंढरी 12.34 21.88
गर्गा 0.00 0.00
बोर्डी 1.03 8.50