अमरावतीमुख्य समाचार

हिवरखेड में 42 गौवंश को कराया आजाद

4.76 लाख का माल बरामद

* कत्ल के लिए मवेशी ले जा रहे तीन आरोपी गिरफ्तार
मोर्शी/ दि.18 – राज्य में गौवंश हत्या व मांस बिक्री पर पाबंदी रहने के बाद भी मध्यप्रदेश से हिवरखेड मार्ग होते हुए मोर्शी-चांदूर बाजार में लगातार गौवंश की तस्करी की जा रही है. इस दौरान 42 गौवंश को वाहन में बुरी तरह ठुसकर ले जाने से पहले ही मोर्शी पुलिस ने वाहन पकडकर गौवंश को जीवनदान दिया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए करीब 4 लाख 76 हजार रुपए का माल बरामद किया. सभी गौवंश को सुरक्षित मोर्शी के गौरक्षण संस्था में रवाना किया गया. गिरफ्तार किये गए तीनों आरोपी मुख्य अपराधी के मजदूर है.
मदनसिंग परिहार (19, पांढरी तहसील सोैंसर, मध्यप्रदेश), निरंजन धोंडाजी लोखंडे (35, उदापुर, तहसील वरुड), मारोती पारनोजी चक्रपानी (39, खैरगांव, तहसील नरखेड) यह तीनों गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. जानकारी के अनुसार मोर्शी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, गौवंश को कत्ल के लिए ले जाया जा रहा है. इसपर पुलिस के दल ने बडी ही चालाकी से जाल बिछाकर मवेशियों को वाहन में ठुसने से पहले ही बरामद करने में सफलता पा ली. लोणी गांव से हिवरखेड की ओर 3-3, 4-4 ऐसे जोडी बांधकर बेरहमी के साथ भगाते हुए उन्हें लाया जा रहा था. ऐसे में पुलिस ने मदनसिंग परिहार, निरंजन लोखंडे व मारोती चक्रपानी को गिरफ्तार कर लिया. उनके व्दारा कत्ल के लिए ले जा रहे 42 गौवंश को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने 4 लाख 76 हजार रुपए कीमत के गौवंश को जीवनदान देकर सभी मवेशियों को सुरक्षित मोर्शी के गौरक्षण संस्था पहुंचाया. यह कार्रवाई मोर्शी पुलिस थाने के निरीक्षक श्रीराम लांबाडे के मार्गदर्शन मेें पुलिस दल के संतुलाल उईके, योगेश सांबारे, रुपेश गावंडे, वैभव देशकर, मनोज गायकी, मंगेश श्रीराव, आतिश चापके, राजेश टेकाम के दल ने की. गिरफ्तार किये गए तीनों आरोपी मुख्य आरोपी के मजदूर होने की बात सामने आयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button