अमरावती

प्रभावित खरीफ के लिए 42 करोड रूपयों की निधी

दूसरे चरण की सहायता राशि जारी

  • अगले सप्ताह में होगा वितरण

  • पहले चरण में दिये गये थे 126 करोड रूपये

अमरावती/दि.19 – खरीफ सीझन में अगस्त से अक्तूबर माह की कालावधी के दौरान 9 तहसीलों के 9 लाख 64 हजार 999 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों व फल बागानों का 33 फीसद से अधिक नुकसान हुआ था. जिसके लिए सरकार ने एसडीआरएफ से अधिक वृध्दिंगत दर में सहायता घोषित की और 75 फीसद मदद निधी के तहत 126 करोड रूपये की पहली किश्त प्रभावित तहसीलों को वितरित की गई. वहीं शेष 25 फीसद सहायता के तहत 42 करोड रूपयों की निधी अगले सप्ताह 9 तहसीलों को वितरित की जायेगी.
खरीफ मौसम की सोयाबीन की ऐन कटाई के समय लगातार बारिश व अतिवृष्टि होने के साथ ही मान्सून की वापसी के दौरान बारिश होने की वजह से 1.65 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का नुकसान हुआ था. इसके अलावा जमीन में आर्द्रता बढ जाने के चलते तुअर और कपास की फसलें भी बुरी तरह से प्रभावित हुई थी. वहीं साग-सब्जियों की फसलें बर्बाद होने के साथ-साथ संतरा बागानोें को भी बडे पैमाने पर नुकसान हुआ था. ऐसे में सरकार ने प्रशासन एवं कृषि महकमे को संयुक्त सर्वेक्षण करने का आदेश जारी किया था.
इस प्राकृतिक आपदा की वजह से अमरावती, भातकुली, तिवसा, चांदूर रेलवे, धामणगांव रेलवे, नांदगांव खंडेश्वर, वरूड, दर्यापुर, अंजनगांव सूर्जी तहसील में फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान होने के चलते दीपावली से एक दिन पूर्व सरकार ने 75 फीसद सहायता राशि वितरित की थी. वहीं अब चार माह की प्रतीक्षा के बाद शेष 25 फीसद सहायता राशि के तहत 42 करोड रूपये की निधी मंजूर की गई है. जिसका अगले सप्ताह सभी तहसीलों को वितरण किया जायेगा.

ऐसे हुआ था तहसीलनिहाय नुकसान

जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अमरावती तहसील में 33.750 हेक्टेयर, भातकुली तहसील में 14.364 हेक्टेयर, तिवसा तहसील में 24.834 हेक्टेयर, चांदूर रेल्वे तहसील में 22.570 हेक्टेयर, धामणगांव रेलवे 847 हेक्टेयर, नांदगांव खंडेश्वर तहसील में 46.523 हेक्टेयर, वरूड तहसील में 60.55 हेक्टेयर, दर्यापुर तहसील में 14.403 हेक्टेयर तथा अंजनगांव सूर्जी तहसील में 3.533 हेक्टेयर क्षेत्र में खेती किसानी का जमकर नुकसान हुआ. जिसके लिए दो चरणों मेें सरकारी सहायता राशि दी गई है.

तहसीलनिहाय अप्राप्त सहायता निधी

अमरावती तहसील को 9.42 करोड, भातकुली तहसील को 3.60 करोड, तिवसा तहसील को 6.22 करोड, चांदूर रेल्वे तहसील को 5.65 करोड, धामणगांव रेल्वे तहसील को 19 लाख, नांदगांव खंडेश्वर तहसील को 11.84 करोड, वरूड तहसील को 1.51 लाख, दर्यापुर तहसील को 4.10 करोड तथा अंजनगांव सूर्जी तहसील को 95.82 लाख रूपये की सहायता राशि दूसरे चरण में मिलेगी. जिसका आगामी सप्ताह वितरण किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button