अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले से 42 गुंडे तडीपार, 775 आरोपी हवालात में

चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण पुलिस की तेज रफ्तार कार्रवाई

अमरावती /दि.23– लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से लेकर 22 अप्रैल तक जिला ग्रामीण पुलिस ने करीब 42 गुंडों को तडीपार कर दिया है. वहीं गैर जमानती वॉरंट वाले 775 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उन्हें हवालात में डाल दिया गया.
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इस दृष्टि से अमरावती ग्रामीण पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण रखने, चुनाव के दौरान शराब, नगद रकम, मादक पदार्थ, हथियार व अन्य प्रलोभनवाली वस्तुओं का प्रयोग अथवा ढुलाई न हो, इस बात की ओर विशेष ध्यान देने हेतु पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने जरुरी दिशा-निर्देश जारी किये थे. जिसके चलते विविध पुलिस थानों के रिकॉर्ड पर रहने वाले 2064 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई. जिसमें से 1698 के खिलाफ फौजदारी प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत, 107 लोगों के खिलाफ धारा 110 के तहत तथा 212 के खिलाफ शराब बंदी अधिनियम की धारा 93 के तहत कार्रवाई की गई. वहीं तीन लोगों को एमपीडीए के तहत स्थानबद्ध किया गया.

जिले में आचार संहिता के दौरान जिला, उपविभाग व थाना स्तर पर अलग-अलग समय चलाये गये विशेष अभियान तथा राज्यस्तरीय व जिला स्तरीय सीमांतर्गत लगाई गई नाकाबंदी के दौरान विविध कार्रवाईयां की गई. इन तमाम कार्रवाईयों के तहत 1.88 करोड रुपयों के माल सहित 27 घातक हथियार भी जब्त किये गये. साथ ही पुलिस रिकॉर्ड पर दर्ज रहने वाले 20 फरार व 40 वॉन्टेड आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया.

Back to top button