अमरावतीमहाराष्ट्र

42 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त

जिला टीबी अधिकारी बनसोड की घोषणा

* क्षय रोग नियंत्रण की दी जानकारी
अमरावती/ दि.11– जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.रमेश बनसोड ने बताया कि क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम प्रभावी रूप से चलाकर चयनित 70 ग्राम पंचायतों में से 42 ग्रापं टीबी मुक्त की गई है. इसके लिए किए गये प्रयासों की जानकारी डॉ. बनसोड ने आज दोपहर श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उनके साथ ज्योति खडसे व अन्य उपस्थित थे. डॉ. बनसोड ने बताया कि पहले 871 ग्रापं में से पिछले वर्ष की जानकारी के आधार पर 70 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया. वहां 6 सूत्री कार्यक्रम अपनाया गया. जिसमें प्रत्येक 10 हजार की जनसंख्या पर संदिग्ध टीबी मरीज, टीबी नोटिफिकेशन रेट, ट्रीटमेंट सक्सेस रेट, फुड बॉस्केट वितरण आदि निर्देशों की पूर्ति की गई. 42 ग्राप ने नामांकन हेतु दावा पूर्ण किया. तहसील स्तर की जांच समिति ने कार्यक्षेत्र में जाकर इन 42 ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया.

Related Articles

Back to top button