अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती जिले के 42 ग्रामपंचायत टीबी मुक्त

टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए जिले की 70 ग्रामपंचायत का हुआ चयन

* वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त देश की संकल्पना पर दिया जाएगा जोर
अमरावती/दि.18– प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत 42 ग्रामपंचायतें टीबी मुक्त ग्रामपंचायत के रुप में घोषित की गई है. इन ग्राम पंचायतों के सरपंचों और ग्राम सचिवों को अमरावती के ग्रामसेवक प्रशिक्षण केंद्र में जिलाधिकारी सौरभ कटियार, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजिता मोहपात्रा, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदडे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी सुरेश आसोले सहित स्वास्थ्य अधिकारियों के हाथों महात्मा गांधी की प्रतिमा और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहसील स्वास्थ्य और अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को सम्मानचिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में 42 सरपंच, 42 ग्राम सचिव, 14 तहसील स्वास्थ्य अधिकारी, 27 स्वास्थ्य अधिकारी, 14 एसटीएस और 6 एसटीएलएस उपस्थित थे.
जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने कहा कि, क्षयरोग मुक्त भारत करने पर जोर दिया जा रहा है. अन्य ग्राम पंचायतों ने भी अपनी ग्राम पंचायत टीबी मुक्त करने के लिए उपाय योजना करनी चाहिए. सीईओ संजिता मोहपात्रा ने कहा कि, अगल वर्ष ज्यादा से ज्यादा ग्रामपंचायत क्षयरोग मुक्त होने के लिए सरपंचों और ग्राम सचिवों ने प्रयास करना चाहिए.

* स्वास्थ्य अधिकारी सुधेवाड सम्मानित
तलेगांव दशासर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी विवेक सुधेवाड को टीबी मुक्त ग्रामपंचायत के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए जिलाधिकारी सौरभ कटियार के हाथों सम्मानित किया गया. तलेगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत दो ग्रामपंचायतों का चयन किया गया है. इस सफलता के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य सेवक, स्वास्थ्य सेविकाएं, स्वास्थ्य सहायक, स्वास्थ्य सहायक सेविकाएं, आशा स्वयंसेविकाएं और कर्मचारियों ने सहयोग दिया.

Related Articles

Back to top button