अमरावती/दि.22– अचलपुर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी गोहर हसन के पथक द्वारा 22 दिसंबर की रात नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए दिल्ली से अमरावती भेजी जा रही प्रतिबंधित गुटखे की एक बडी खेप को बरामद किया है. बैतूल नाके पर नाकाबंदी के दौरान रोके गये ट्रक में बडी चालाकी के साथ 50 बोरे गुटका छिपाकर रखा गया था. जिसके अगल-बगल स्टिल के बर्तन व रैक रखे गये थे. किंतु अमरावती पहुंचने से पहले ही अचलपुर पुलिस ने गुटके की इस बडी खेप को पकडने में सफलता प्राप्त की. बता दें कि, विगत कई वर्षों से समूचे महाराष्ट्र राज्य में गुटका, पानमसाला व सुगंधी सुपारी की बिक्री प्रतिबंधित है. किंतु इसके बावजूद अन्य राज्यों से चोरी-छिपे गुटके की खेप अमरावती लायी जाती है और जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्रोें में गुटके का सप्लाय होता है. जिसके खिलाफ पुलिस द्वारा अक्सर ही कार्रवाई की जाती है.