अमरावती

महिला बैंक के 21 संचालकों के चुनाव के लिए 42 नामांकन प्राप्त

20 नामंकन अवैध

* खोडके गुट के सभी 21 संचालकों के नामांकन वैध
अमरावती/दि.15-जिले में जिला मध्यवर्ती बैंक के चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप में सर्वाधिक चर्चा में रही दि अमरावती जिला महिला सहकारी बैंक का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया हैं. 21 संचालक पदों के लिए 42 नामांकन प्राप्त हुए. जिसमें जांच के पश्चात 20 संचालकों के नामांकन अवैध ठहराए गए. जिसमें सर्वाधिक 22 नामांकन वैध ठहराए गए. वैध नामंकनों में 21 नामांकन विधायक सुलभा खोडके गुट के बताए गए.
दि अमरावती जिला महिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद पर पिछले कई सालों से विधायक सुलभा खोडके विराजमान हैं. इस बैंक पर खोडके गुट का वर्चस्व हैं. इस चुनाव में विधायक सुलभा खोडके गुट को क्षय देने के लिए कुछ नामांकन पर्चे दाखिल किए गए थे. जिसमें से 20 नामांकन अवैध ठहराए जाने से उम्मीदवारी अपील दाखिल कर सकते है अब इन उम्मीदवारोें के नामांकन कायम रहते है या नहीं यह भविष्य के गर्भ में हैं. अगर आवेदन कायमस्वरुप अवैध ठहराए जाते है तो, फिर से एक बार जिला महिला बैंक पर खोडके गुट की सत्ता पुन: स्थापित हो सकती हैं.

जांच के पश्चात वैध नामांकन
जिला महिला बैंक के लिए 42 नामांकन भरे गए थे. जिसमें 21 नामांकन वैध ठहराए गए. नामांकन भरने वालों में विधायक सुलभा संजय खोडके, मंदाकिनी नरेंद्र बागडे, सूचिता मधुकर काले, संजीवनी दिनेश गुप्ता, नीता आनंद मिश्रा, ज्योती अरविंद धोपटे, अंजली शशिकांत चौधरी, पुष्पा सुरेशराव गावंडे, रेशमा प्रमोद सावरकर, मंगला अरुण कोहले, अर्चना संजय शिंदे, दर्शना अमोल देशमुख, माधुरी प्रशांत ठाकरे, सुधा सुरेंद्र पाटिल, ज्योत्सना दीपक कोरपे, हर्षा अनंत जगताप, उषा हरिओम उपाध्याय, दीपाली अश्विन भेटालू, सोनाली प्रवीण पाटिल, प्रीति श्रीपाल पाल, नीता दिलीपराव उगले, लता मनोहर चव्हाले का समावेश हैं.

जांच के पश्चात अवैध नामांकन
महिला सहकारी बैंक के लिए जिन 20 नामांकनों को अवैध ठहराया गया उन नामांकनों में मंदा नरेंद्र देशमुख, माया केशव पांडे, चंदा दिवाकर केने, शीला अरविंद लंगोटे, वंदना उत्तम अघमकर, पुष्पा बाबूराव गावंडे, मैथली मनीष पाटिल, अरुणा शंकरराव गावंडे, नलिनी दीपक मालखेडे, रेशमा परवीन शेख महबूब, श्वेता मंजीत रोंघे, शीला प्रभाकर संगणे, पद्मा काशीनाथ फुटाणे, मुक्ता नरेंद्र तेलखडे, जयश्री प्रकाश कुबडे, अर्चना जयंतराव सवई, पद्मरंजना अरुण देशमुख, वंदना शिवाजी हरणे, शालिनी अनिल पाथरे, रेखा शशिकांत मंगले का समावेश हैं.

Related Articles

Back to top button