अमरावती

42 फीसद शिक्षक अब भी वैक्सीन से वंचित, कैसे शुरू होंगी शालाएं

अमरावती/दि.18 – चूंकि अब कोविड संक्रमण का असर काफी हद तक कम हो गया है और इन दिनों शालाओं को शुरू करने की मांग जोर पकड रही है. इसी दौरान जानकारी सामने आयी है कि, राज्य में अब भी 1 लाख 49 हजार 705 शिक्षकोें का टीकाकरण नहीं हुआ है. वहीं पहला डोज लगवाने के बाद 1 लाख 84 हजार 982 शिक्षक दूसरे डोज की प्रतीक्षा में है. ऐसी स्थिति में सबसे बडा सवाल यह है कि, शालाओें को कैसे शुरू किया जाये और अभिभावक अपने पाल्यों को शालाओं में कैसे भेजे.
बता दें कि, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा शिक्षक दिवस से पहले देश के सभी शिक्षकों का टीकाकरण पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था. किंतु राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा 14 सितंबर को राज्य के सभी पर्यवेक्षकिय प्रशासन को आदेश जारी करते हुए विशेष लिंक तैयार की गई. जिसमें केंद्र प्रमुखों को तमाम जानकारी तत्काल ऑनलाईन तरीके से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये. संकलित की गई इस जानकारी के आधार पर पता चला कि, राज्य में अब तक केवल 4 लाख 52 हजार शिक्षकोें को ही कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगाये जा चुके है. वहीं अब भी कई शिक्षक टीकाकरण से वंचित है.

टीकाकरण की मार्कशीट

कुल शिक्षक – 7,88,518
पहला डोज ले चुके – 1,84,982
दोनों डोज ले चुके – 4,52,914
एक भी डोज नहीं – 1,49,705

– 57 फीसद शिक्षकों के दोनों डोज पूर्ण
– 40 फीसद से अधिक शिक्षक डोज की प्रतीक्षा में

Related Articles

Back to top button