अमरावती

42 राजस्व सर्कल में अतिवृष्टि, दो तहसीलों में सूखा

दर्यापुर और अंजनगांव में फसलों को विकास नहीं

अमरावती/दि.2-विगत तीन सप्ताह से जिले के 42 राजस्व सर्कल में अतिवृष्टि व सभी ओर बारिश हो रही है, किंतु दर्यापुर और अंजनगांव तहसील में कम बारिश होने से ये दो तहसील सूखे है. बुआई के बाद बारिश कम होने से फसलों को दमदार बारिश की आवश्यकता है. अच्छी बारिश नहीं होने से फसलों का विकास नहीं हो रहा. इस साल बारिश का आगमन देरी से हुआ. जून के तीसरे सप्ताह में मानसून का आगमन हुआ. लेकिन मानसून सक्रिय नही होने से पांच लाख हेक्टेयर में बुआई का कार्य को ब्रेक लगा था. इसके बाद बारिश ने विश्राम लिया. और 6 जुलाई से फिर से मानूसन सक्रिय हुआ, जो अब तक शुरु है. दर्यापुर व अंजनगांव तहसील को छोडकर अन्य सभी तहसीलों में दमदार बारिश हुई. महावेध की आंकडेवारी के अनुसार जिले में जुलाई महिने में बारिश की अपेक्षित औसतन की तुलना में 113.3 प्रतिशत रहा. इसमें सबसे कम 86.7 प्रतिशत दर्यापुर तहसील, तथा 79.7 प्रतिशत धारणी तहसील का है. जिले में जून माह से अब तक बारिाश का प्रतिशत 87.9 प्रतिशत रहा है.
* 11 तहसील में झमाझम बारिश
जिले में अब तक 11 तहसीलों में झमाझम बारिश हुई है. चिखलदरा तहसील में 606.3 मिमी, अमरावती 369.9, भातकुली 309.1, नांदगांव खंडेश्वर 412.2, चांदुर रेल्वे 395.6, तिवसा 375, मोर्शी 393.4, वरूड 476.1, अचलपुर 319.5, चांदूर बाजार 501.8, और धामणगांव रेलवे तहसील में 387.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
* दो तहसीलों में बारिश की स्थिति
-दर्यापुर तहसील में जून माह से लेकर अब तक 294.3 मिमी बारिश अपेक्षित रहने पर वास्तव में 182.7 मिमी बारिश हुई. बारिश का प्रतिशत 62.1 रहा.
-अंजनगांव सुर्जी तहसील में बारिश 302.6 मिमी आवश्यक रहने पर वास्तव में 226.6 मिमी बारिश दर्ज की गई.

Related Articles

Back to top button