अमरावती

डेंगू रोकथाम हेतू ४२ दल तैयार

सुखा दिन मनाने पर जोर

  • मनपा ने कस ली कमर

अमरावती प्रतिनिधि/दि. ६ – कोरोना के बाद अब डेंगू की बीमारी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को अब कसरत करना पड रहा है. मनपा हो या जिला परिषद दोनों ही स्वास्थ्य विभाग डेंगू पर ध्यान केंद्रीत करने पर जूट गए है. मनपा की ओर से जोन निहाय ४२ दल तेैयार कर कीटनाशक छिडकाव शुरु किया है. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्रामपंचायत स्तर पर कीटनाशक छिडकाव की प्रक्रिया शुरु की गई है. जोन निहाय ५ और ग्रामीण क्षेत्र में ३८ दल गठित किये गए है. बता दें कि जनवरी से सितंबर माह तक ग्रामीण क्षेत्रों में ११० तथा शहर में ४२ डेंगू मरीज पॉजिटीव पाये गए है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने सप्ताह में एक दिन सुखा मनाने का आह्वान जनता से किया है. इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मनपा अस्पतालों के माध्यम से घर में रखे पानी बदलने, बारिश का पानी जमा न होने देने, सभी बिल्डर्स को जहां निर्माण कार्य किये जा रहे है वहां के स्थलों में मलेरिया दवाईयों का छिडकाव करने के आदेश दिये है. तलेगांव आर्वी में १७५ डेंगू के मरीज पाये जाने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. मनपा व जिला परिषद की ओर से जगह-जगह होर्डिंग व पोस्टर चिपकाकर डेंगू की जनजागृति की जा रही है. डॉक्टरों की माने तो डेंगू की बीमारी में प्लेटलेट्स कम होने से मरीज की प्रतिकार शक्ति कमजोर हो जाती है. जिससे डेंगू के बाद कोरोना होने की संभावना बढ सकती है, इसलिए डेंगू पर तत्काल रोकथाम करना बहुत जरुरी है.

  • दो दिन छिडकाव जरुरी

हर प्रभाग में गुरुवार व शुक्रवार यह दो दिन फॉqगग मशीन से छिडकाव करने के आदेश दिये गए है, जिससे डेंगू के मच्छरों पर अंकुश लगाया जा सकता है, मछरों की पैदावार कम करने से ही डेंगू के मरीजों पर नियंत्रण पाने में सफलता मिलेगी, इसी वजह से छिडकाव पर जोर दिया जा रहा है. – डॉ.सीमा नेताम, स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता विभाग.

Related Articles

Back to top button