अमरावती

सोयाबीन व अरहर बीज के लिए 4,211 किसानों का खुला नसीब

37,329 किसानों ने महाडीबीटी पोर्टल पर किया था पंजीयन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – खरीफ मौसम के लिए अनुदानित बीज प्राप्त करने के लिए 37,329 किसानों ने महाडीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था. जिसका तीन दिन पहले ड्रॉ निकाला गया. सोयाबीन व अरहर के बीजों के लिए 4,211 किसानों का नंबर लगा है. इन सभी किसानों को अनुदान पर बीज मिलेंगे.
यहां बता दें कि महाडीबीटी पोर्टल पर किसान योजना अंतर्गत एटी आवेदन व्दारा लाभ दिलाने के लिए यह प्रणाली विकसित की गई है. राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा अभियान अंतर्गत बीज निर्मिति के लिए आवेदन भरने की सुविधा कृषि विभाग ने 24 मई तक उपलब्ध करवायी थी. अनुदानित बीज के लिए सोयाबीन हेतु सबसे ज्यादा किसानों ने आवेदन किया था. इनमें से निकाले गये ड्रॉ में केवल 2,364 किसानों का नंबर लगा है. वहीं तुअर बीज के लिए 5,423 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन भरकर पंजीयन किया है. जिसका ड्रॉ निकाले जाने पर केवल 1,817 किसानों का नंबर लगने की जानकारी कृषि विभाग की ओर से दी गई है.

Related Articles

Back to top button