लोकसभा चुनाव के लिए 4239 वोटिंग मशीन तैयार
टेस्टिंग हुई पूरी, अगले वर्ष मतदाता सूची होगी अंतिम

अमरावती/ दि. 25-निर्वाचन आयोग द्बारा आगामी लोकसभा चुनाव की पूर्व तैयारी करनी शुरू कर दी गई है. जिसके तहत मतदान प्रक्रिया के लिए आवश्यक रहनेवाले मतदान यंत्रों की प्रथम स्तरीय जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है. आगामी चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन विभाग ने नये व पुराने मिलाकर 4 हजार 239 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (इवीएम), 6 हजार 748 बैलेट यूनिट तथा 4 हजार 502 वीवीपैट मशीनों को अभियंताओं के जरिए टेस्टिंग करवाते हुए पूरी तरह से तैयार रखा है.
आगामी अप्रैल व मई माह में चुनाव होने के संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने सभी आवश्यक पूर्व तैयारी शुरू कर दी है. जिसके तहत मतदाता सूची तैयार करने के साथ ही मतदान यंत्र एवं मतदान केंद्र की देखभाल व दुरूस्ती के काम शुरू किए गए है. जिले में बैंगलूरू स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड कंपनी की ओर से नये कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपैट मिलाकर कुल 11 हजार 130 मतदान यंत्र उपलब्ध है. इसके अलावा जिला निर्वाचन विभाग के पास पुराने 1748 बैलेट यूनिट, 1339 कंट्रोल यूनिट तथा 1272 वीवीपैठ उपलब्ध थे. इन सभी 4359 मतदान यंत्रों की जांच विगत 25 जुलाई से 10 अगस्त की कालावधि के दौरान भारत इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के 20 अभियंताओं द्बारा पूरी की गई. जिसके चलते आगामी चुनाव के लिए जिला निर्वाचन विभाग के पास कुल 15 हजार 489 बैलेट व कंट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट पूरी तरह से तैयार है.
विशेष उल्लेखनीय है कि यद्यपि चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियों को शुरू होने में फिलहाल थोडा वक्त है. लेकिन आगामी चुनाव की दृष्टि से प्रशासकीय स्तर पर तमाम तैयारियां पूरी हो चुुकी है.
* ऐसी है उपलब्धता
बैलेट यूनिट 6748
कंट्रोल यूनिट 4239
वीवीपैट 4502
आगामी 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची
1 अक्तूबर 2023 की अर्हता दिनांक को आधार मानकर नव मतदाताओं का पंजीयन शुरू किया गया है. जिसके लिए बीएलओ के मार्फत घर- घर जाकर भेंट दी जा रही है. इसी श्रृंखला में 17 अक्तूबर को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जायेगी. जिस पर 30 नवंबर तक आपत्ती व आक्षेप विचार किए जायेंगे. जिसके उपरांत 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जायेगी. इस आशय की जानकारी निर्वाचन विभाग के अधिकारियों द्बारा दी गई है.