
अमरावती/दि.1 – शहर के ख्यातनाम उद्योजक जनाब अख्तर हुसैन व नवेद हुसैन के निवासस्थान ‘मरीयम हाऊस’ में गत रोज बडे हर्षोल्लास के साथ रमजान ईद मनाई गई. इस अवसर पर जिले के सांसद बलवंत वानखडे, विधायक सुलभा खोडके, विधायक संजय खोडके, पूर्व पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, रिपाइं नेता डॉ. राजेंद्र गवई, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, वरिष्ठ पत्रकार विलास मराठे, रायुकां नेता यश खोडके तथा मनपा के सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों के वास्ता रखनेवाले नागरिकों ने भेंट देते हुए जनाब अख्तर हुसैन, नवेद हुसैन अफराज हुसैन व हीना नवेद हुसैन सहित हुसैन परिवार के सदस्यों को रमजान ईद के पर्व की शुभकामनाएं दी.