
अमरावती/दि.1 – आज सुबह से शहर के आसमान पर काले घने बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर हलकी बुंदाबांदी भी हुई. जिसके चलते आज शहरवासियों को तेज धूप की तपीश से काफी हद तक राहत मिली और तापमान अपेक्षाकृत कम रहा. जिसके चलते आज दोपहर के समय भी शहर की सडकों पर अच्छी-खासी चहल-पहल दिखाई दी. (फोटो – शुभम अग्रवाल)