43 जर्जर इमारतों के बिजली-पानी के कनेक्शन कांटने के निर्देश
* पुलिस में दर्ज करायी शिकायतें-रविंद्र पवार
अमरावती/दि.20 – अमरावती महानगरपालिका क्षेत्र में विगत 3 दिनों में 3 अलग-अलग स्थानों पर जर्जर इमारतें ढह गई. जिसके बाद मनपा का लोकनिर्माण विभाग हरकत में आ गया. शहर की 43 जर्जर इमारतों को फिर एक बार नोटीस जारी कर संबंधित इमारतों के बिजली-पानी के कनेक्शन कांटने के निर्देश सिटी इंजिनिअर रविंद्र पवार ने जारी किये है. संबंधित जर्जर इमारत मालिकों के खिलाफ पुलिस थानों में शिकायतें दी गई है. मनपा के नोटीस के बाद भी जो इमारत मालिक तुरंत कार्रवाई नहीं करेंगे, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ऐसा सिटी इंजिनिअर रविंद्र पवार ने बताया.
बरसात शुरु होते ही मनपा द्बारा धोकादायक घर व दूकानों को नोटीस जारी किये गये थे. अधिकांश जर्जर इमारतों में मकान मालिक व किराएदारों ने विवाद है, कई मामले कोर्ट में लंबित है. दूसरी ओर इमारतें जर्जर होने के बाद भी इन इमारतों में रहने वाले किराएदार मकान खाली करने को तैयार नहीं. शहर के हृदयस्थल राजकमल चौक समेत सरोज चौक, जयस्तंभ चौक में कई जर्जर इमारतें है. जिन्हें मनपा द्बारा हर वर्ष नोटीस जारी किये जाते है. लेकिन विगत कई वर्षों से केवल नोटीस-नोटीस का खेल खेला जा रहा है. अबकी बार फिर एक बार सभी जर्जर इमारतों को नोटीस जारी कर अब संबंधित इमारतों के बिजली-पानी के कनेक्शन कांटने की कार्रवाई शुरु करने की जानकारी मनपा द्बारा दी जा रही है.