43 आदिवासी लोगों के साथ धोखाधडी करने वालों पर कार्रवाई करें
ग्रामीण पुलिस अधिक्षक को दिया गया निवेदन
* आदिवासियों ने शुरु किया बेमियादी अनशन
अमरावती/ दि.9 – अचलपुर तहसील के औरंगपुर परिसर के 43 आदिवासी नागरिकों के साथ धोखाधडी करने वाले 4 लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई कर रकम लौटाने की मांग को लेकर प्रहार पार्टी चिखलदरा तहसील अध्यक्ष मनीराम भुसूम ने बेमियादी अनशन आरंभ किया है.वहीं ग्रामीण पुलिस अधिक्षक को निवेदन भी दिया है.
निवेदन में बताया गया है कि, अचलपुर में रहने वाले अजय मेहता, किशोर गुल्हाने, नागपुर के रविंद्र सुलाखे, ज्ञानेश्वर बोरीकर ने गंडकी औरंगपुर स्थित प्लॉट की बिक्री की है. इनमें से मेलघाट के आदिवासी को प्लॉट खरीदी करने का प्रलोभन दिखाकर प्लॉट की रकम वसूल कर 100 रुपए के स्टैम्प पेपर पर घर बनाकर देने का लिखवाकर दिया, लेकिन 11 वर्षों से इन चारों ने घर तो दूर प्लॉट का मालिकाना हक्क कराकर नहीं दिया है. जबकि प्लॉट की रकम पूरी तरह से वसूल ली है. इतना ही नहीं तो अस्थायी रुप से बनाया गया कार्यालय को छोडकर कर्मचारी फरार हो गए है. आदिवासियों ने उन्हें ढुंढने की कोशिश की, लेकिन उनका कही भी पता नहीं चल पाया है. इसलिए चारों को जल्द से जल्द पकडकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और प्लॉट आदिवासियों को दिये जाए, इस मांग को लेकर मनीराम भुसूम व अन्य आदिवासियों के साथ मिलकर बेमियादी अनशन आरंभ किया है.