दर्यापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 43 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 58 नामांकन
आखरी दिन निर्दलीय गुणवंत देवपारे व मुन्ना इंगले ने निकाली भव्य रैली
दर्यापुर/दि.30-विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने का कल आखरी दिन था. दर्यापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 43 उम्मीदवारों ने 58 नामांकन पर्चे दाखिल किए. जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार उद्योजक गुणवंत देवपारे व मुन्ना इंगले ने भी शहर में भव्य रैली निकालकर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.
दर्यापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से वंचित बहुजन आघाडी ने आखरी दिन अपने उम्मीदवार की घोषणा की. वंचित बहुजन आघाडी से अंकुश साहेबराव वाकपांजर को टिकट दिया गया. अंकुश वाकपांजर ने अंतिम दिन दोपहर को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. 22 से 29 अक्तूबर तक नामांकन पर्चा दाखिल करने की तारीख थी. इसी दौरान 107 उम्मीदवारों ने 174 नामांकन पत्र उठाए थे. उनमें से 43 उम्मीदवारों ने 58 नामांकन पर्चे दाखिल किए. 5 दिन के पश्चात इस निर्वाचन क्षेत्र से कितने उम्मीदवार कायम रहेंगे. उसकी प्रतीक्षा मतदाताओं को करनी होगी. विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जायेंगे और 23 नवंबर को परिणाम आयेगा. चुनाव अधिकारी तथा उपविभागीय अधिकारी राजेश हांडे को तहसीलदार डॉ. रविन्द्र कानडजे मतदान प्रक्रिया में सहयोग दे रहे हैं.