अमरावती

43 आत्महत्याग्रस्त किसान परिवार को दी मदद

नाम फाऊंडेशन ने किया प्रत्येकी 25 हजार का चेक वितरित

दर्यापुर/दि.29- आत्महत्या करना यह कुछ पर्याय नहीं, लेकिन प्रत्येक ने खर्च करते समय परिवार को अपेक्षित खर्च का अनुसरन कर कार्य किया गया तो आत्महत्या करने की नौबत नहीं आती,लेकिन नाइलाज कुछ परिवार के प्रमुख आत्महत्या करते हैं. उन आत्महत्या ग्रस्त परिवार को एक मदद का हाथ के रुप में नाम फाऊंडेशन प्रमुख नाना पाटेकर व मकरंद अनासपुरे, विदर्भ समन्वयगक हरीश इथापे आदि के मार्गदर्शन में अमरावती जिला समन्वयक वासुदेव जोशी आर्थिक मदद करते हैं, उस मदद का उपयोग अपेक्षित कामों के लिए करना चाहिए, ऐसे विचार उपविभागीय अधिकारी मनोज लोणारकर ने व्यक्त किये. वे नाम फाऊंडेशन पुणे की ओर से आत्महत्याग्रस्त किसान परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.
अंजनगांव दर्यापुर तहसील के कुल 43 आत्महत्याग्रस्त किसान परिवारों के प्रमुखों को प्रत्येकी 25 हजार रुपए का चेक तहसीलदार डॉ. योगेश देशमुख, नायब तहसीलदार कृष्णा गाडेकर, अमरावती जिला समन्वयक वासुदेव जोशी, संदीप गुडधे, प्रमोद जोशी, सोपान गोंड की उपस्थिति में रामदेव बाबा मंदिर सभागृह में वितरित किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रमोद जोशी ने व आभार प्रदर्शन राज जोशी ने किया.

Related Articles

Back to top button