अमरावती

निजी लैब की टेस्ट में 43 प्रतिशत पॉजिटीविटी

विद्यापीठ लैब में 15.65, पीडीएमसी की टेस्ट में 40.50 प्रतिशत

अमरावती/दि.28 – जिले में कोरोना संदर्भ में अब तक 3 लाख 12 हजार 566 सैम्पल की टेस्ट हुई है. जिसमें औसतन 15.24 प्रतिशत पॉजिटीविटी रही है. इस दौरान विद्यापीठ लैब में 15.65 प्रतिशत रिपोर्ट पॉजिटीव आये है. इसके अलावा 40.50 प्रतिशत पॉजिटीविटी पीडीएमसी लैब में व अन्य निजी लैब में जांचे गए सैम्पल में सर्वाधिक 44.23 प्रतिशत पॉजिटीविटी नोंद की गई, यह सच्चाई है.
जिले में अब तक 3 लाख 12 हजार 566 सैम्पल्स जांचे गए है. इसमें अब तक 47 हजार 679 सैम्पल्स पॉजिटीव नोंद किये गए है. यह प्रतिशत 15.24 है. इसमें 2 लाख 63 हजार 632 सैम्पल निगेटीव तथा 829 सैम्पल्स की रिपोर्ट प्रलंबित है. जिले में 1 लाख 37 हजार 643 रैपिंड एन्टीजन सैम्पल की जांच की गई है. इसमें 13 हजार 300 सैम्पल्स पॉजिटीव पाये गए. इस टेस्ट में 9.66 सैम्पल्स पॉजिटीव नोंद किये गए. इस टेस्ट में निगेटीव रिपोर्ट आने के बाद उस मरीज को आरटीपीसीआर टेस्ट करनी पडती है.
जिले में मई महिने में अमरावती विद्यापीठ की लैब तैयार हुई.उससे पहले कोरोना संसर्ग की टेस्ट मार्च महिने के दूसरे सप्ताह से शुरु हुई. शुरुआती दौर में नागपुर स्थित शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के विषाणू परिक्षण प्रयोग शाला में सैम्पल्स की जांच होती थी. उसके बाद उस लैब में सैम्पल की संख्या वृध्दि होने से वर्धा व अकोला जिले की शासकीय प्रयोग शाला में सैम्पल भेजे जाने लगे.

निजी में रैपिड एन्टीजन को मनाई

जिले में रैपिड एन्टीजन टेस्ट करने वाली कुछ निजी प्रयोग शालाओं की जांच रिपोर्ट में फर्क पाये जाने से जिलाधिकारी ने इससे पहले ही 11 प्रयोग शालाओं की मान्यता रद्द की हैं. इस लैब व्दारा आईसीएमआर के पोर्टल पर समय पर ही जानकारी नोंद नहीं की जाती और उन्होंने दी हुई कुछ कोरोना रिपोर्ट नकली रहने की बात ध्यान में आने पर यह कार्रवाई की गई थी.

निजी लैब के सैम्पल में 44.23 प्रतिशत पॉजिटीव

जिले में कुछ निजी लैब व्दारा कोरोना काल में अब तक आरटीपीसीआर के 17 हजार 437 सैम्पल जांचे गए. इसमें 7 हजार 713 सैम्पल पॉजिटीव पाये गए. इसमें पॉजिटीविटी 44.23 प्रतिशत है. 9 हजार 719 सैम्पल निगेटीव रहने की सीएस की रिपोर्ट है.

पीडीएमसी लैब दूसरे नंबर पर

डॉ.पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय के विषाणू परिक्षण प्रयोग शाला में 8 हजार 572 आरटीपीसीआर सैम्पल्स की जांच की गई. इसमें 3 हजार 473 सैम्पल्स पॉजिटीव आये. 5 हजार 17 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटीव है. प्रलंबित रिपोर्ट निरंक है.

  • कुल सैम्पल
    3,12,566
  • अब तक पॉजिटीव
    47,679
  • कुल निगेटीव
    2,63,632
  • अभी तक प्रलंबित
    829
  • पॉजिटीविटी
    15.24

Related Articles

Back to top button