अमरावती/प्रतिनिधि/ दि.५ – कोरोना संक्रमण का प्रभाव सभी उद्योगधंधों तथा कामकाजों पर पडा, वैसे ही जीएसटी पर भी पडा है. हर माह होने वाली जीएसटी वसूली कोरोना के चलते ४३ प्रतिशत से कम होने की जानकारी जीएसटी कार्यालय की ओर से प्राप्त हुई है. मार्च व मई इन दो माह की तुलना में जनू व जुलाई की स्थिति अच्छी रही है. अमरावती जिले से हर माह १५३ करोड रुपए जीएसटी वसूली का लक्ष्य है.
यह टैक्स वसूली नियमीत व्यवसाय से जुडी हुई है. इसके अलावा अन्य माध्यमों से वसूली होने वाली जीएसटी के कारण महसूल पर अतिरिक्त भार पडने की जानकारी केंद्रीय जीएटी कार्यालय ने दी है. जानकारी के अनुसार टैक्स वसुली इस बार ४३ प्रतिशत से कम हुई है. कोरोना प्रादुर्भाव के चलते मार्केट बंद होने के कारण टैक्स वसूली को बडा झटका लगा है. होटेल व्यवसाय के साथ ही पर्यटन, सिनेमा, ऑटोमोबाईल, कापड, जीवनावश्यक वस्तु इन व्यवसाय से बडे पैमाने पर टैक्स प्राप्त होता है, लेकिन मार्च अंत में घोषित किये गये लॉकडाउन के कारण जून महिने तक स्थानिय कार्यालयोें से वसूले जाने वाले टैक्स पर परिणाम हुआ है. मार्च से जून तक जारी रहे लॉकडाउन के कारण संपूर्ण मार्केट बंद होने के कारण आवक-जावक न होने के कारण २१ प्रतिशत कटौती हुई है. फरवरी माह तक १५३ करोड रुपए करवसुलने का अनुमान से ८७ करोड २१ लाख रुपयों पर निचे आया है. अप्रैल से मई में तुलनात्मक बढोतरी हुई. इस कालावधि में मार्केट खोले जाने के कारण यह फर्क महसूस हुआ. अब मार्केट नियमित रुप से शुुरु होने के कारण टैक्स वसूली पर फर्क पडने से कोरोना के काल में जो टैक्स में कटौती हुई उस स्थिति में सुधार होने का अनुमान जीएसटी अधिकारी जे.डी.मडावी ने बताया.