अमरावती

जिले में 430 तथा अमरावती में 54 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

प्रत्याशियों की सूची घोषित, चुनाव चिन्ह का वितरण

अमरावती/दि.22– जिले की 12 उपज मंडी में 430 उम्मीदवार चुनाव मैदान में कायम है. चुनाव निर्णय अधिकारी ने चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों को शुक्रवार को चिन्ह वितरित किए रहने से अब सभी उम्मीदवार प्रचार कार्य में जोरशोर से जुट गए है. अमरावती कृषि उपज मंडी में 54 उम्मीदवार चुनाव मैदान में कायम है.
जिले में 12 कृशि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव 28 व 30 अप्रैल को होने जा रहे है. चुनाव के लिए केवल आठ दिन शेष रहने से राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई है. विशेष यानि चुनाव के लिे पैनल तैयार हो गए है. कुछ असंतुष्टो ने नया पैनल तैयार किया रहने से विरोधी गुट से रहे मतभेद छोडकर वह एकजुट काम करते दिखाई दे रहे है. प्रशासन की तरफ से चुनाव तैयारियां पूर्ण हो गई है. करीबन 350 अधिकारी, कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है. इन 12 उपज मंडी के चुनाव से कुल 545 उम्मीदवारो ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. शुक्रवार को चुनाव लडनेवाले 430 प्रत्याशियों की सूची घोषित की गई. इसमें सर्वाधिक उम्मीदवार दर्यापुर तहसील में 55 है. पश्चात अमरावती 54 तथा मोर्शी व नांदगांव खंडेश्वर में 49 उम्मीदवार मैदान में है. इस कारण प्रत्येक बाजार समिति में तीन पैनल मैदान में दिखाई दे रहे है.

निर्वाचन क्षेत्र निहाय प्रत्याशियों की स्थिति
उपज मंडी सेवा सह.संस्था ग्रापं व्यापारी अडतिया हमाल
मापारी
नांदगांव खं. 49 31 12 04 02
अचलपुर 48 28 11 03 06
दर्यापुर 55 33 14 05 03
चांदुर रेलवे 36 22 08 04 02
अंजनगांव 47 23 16 05 03
तिवसा 38 21 11 04 02
अमरावती 36 28 15 07 04
चांदुर बाजार 36 22 07 04 03
धामणगांव रेलवे 46 24 14 04 04
मोर्शी 49 29 13 04 03
धारणी 27 15 06 05 01
वरुड 42 23 12 05 02
कुल 430 240 116 47 27

Related Articles

Back to top button