राजेश्वरी युनियन हाईस्कूल में 433 विद्यार्थियों ने लगाया टीका
अमरावती दि.8 – महापालिका के सार्वजिनक स्वास्थ्य विभाग की ओर से हाल ही में बडनेरा स्थित राजेश्वरी युनियन हाईस्कूल में 15 से 18 वर्ष आयु के विद्यार्थियों के लिए कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें बढचढकर हिस्सा लेते हुए 433 विद्यार्थियों ने टीका लगवाया.
मोदी अस्पताल की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.वैशाली मोटघरे, परिचारिका अरुणा कांबले, संगीता गुजर, आशा वर्कर अर्चना जनबंधु, शितल खारुडे, जमील अहेमद, विध्देश्वरी वैरागडे, ऐश्वर्या घेवट आदि स्वास्थ्य टीम ने विद्यार्थियों को टीका लगाया. इस समय प्राचार्य जगदीश पांडे, उपमुख्याध्यापिका निरजा खेरवडकर, पर्यवेक्षक सत्येन राघोर्ते, पर्यवेक्षिका नीता गहेरवार ने टीकाकरण का नियोजन किया. शिवर को सफल बनाने के लिए प्राचार्य जगदीश पांडे के अलावा प्रा.अंजू मोंढे, प्रा.पंकज चौधरी, प्रा.मनिष पाटील, प्रा.मारोती धोंडे, प्रा.विद्या राघोर्ते, प्रा.ढोके, प्रा.उभाड, प्रा.जाधव, प्रा.लांजेवार, प्रा.पारिख, प्रा.देशमुख, संदीप अंबाडकर, मोहन खानंदे, राजा काले, सुनील बुरघाटे, राजु खाडे आदि ने अथक प्रयास किये.