अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – विदर्भ के 11 जिलों में दिनभर में जांचे गये लोगों की रिपोर्ट में 4,334 मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है. जिससे कुल मरीजों की संख्या 10 लाख 50 हजार 468 दर्ज की गई है. इनमें से 9 लाख 59 हजार 914 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 18,526 मरीजों की मौत हो चुकी है. बीते कुछ दिनों से मरीजों की संख्या लगातार कम होने से राहत मिल रही है.
यहां बता दें कि अमरावती जिले में एक ही दिन में 893 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. इनमें से 17 मरीजों की मौत हुई है. हाल की स्थिति में जिले में 9428 सक्रिय मरीज हैं. अब तक लगभग 5 लाख 11 हजार 779 नागरिकों की जांच की गई. गत 15 दिनों से जिले में संचारबंदी लागू होने पर भी मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है.
यवतमाल जिले में 355 पॉजीटीव मरीज पाये गये हैं.वहीं 463 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं. 7 मरीजों की मौत हुई है.हाल की स्थिति में जिले में 3,539 सक्रिय मरीज हैं. वाशिम जिले में बीते चार दिनों से कोरोना पॉजीटीव मरीजों से ज्यादा कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या बढ़ गई है. बुलढाणा जिले में 655 मरीज संक्रमित हुए हैं व 5 मरीजों की मृत्यु हुई है. हाल की घड़ी में 5270 मरीजों पर उपचार जारी है. गोंदिया जिले में 130 कोरोना मरीज पाये गये. 500 मरीजों ने दवाईयां लेकर कोरोना से मुक्ति पायी है, जिससे उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. 4 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है. चंद्रपुर जिले में बीते 24 घंटे में 940 मरीजों ने कोरोना पर जीत हासिल की है. जिससे उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं 520 संक्रमित पाये गये है. 14 संक्रमितों की मौत हो गई है.
जिला पॉजिटीव ठीक हुए मृत्यु
नागपुर 4,68,931 4,43,159 8,718
भंडारा 57,800 55,354 1038
गोंदिया 40,023 37,886 659
गढ़चिरोली 28,362 25760 610
वर्धा 46283 40828 1207
यवतमाल 70104 64876 1690
अमरावती 87071 76305 1338
अकोला 52822 45221 993
बुलढाणा 81190 75379 541
वाशिम 37659 33219 393
कुल 1050468 969914 18526