
अमरावती/दि.5 – गत रोज अमरावती में नैशनल फेडरेशन कप कबड्डी स्पर्धा के समापन समारोह में शामिल होने पहुंचे राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस स्पर्धा के सफल आयोजन हेतु शोध प्रतिष्ठान के अध्यक्ष व मुख्य मेजबान यश खोडके की दिल खोलकर प्रशंसा की. साथ ही उन्हें सफल युवा नेतृत्व बताया. इस समय डेप्युटी सीएम अजीत पवार के मुंह से अपने बेटे के लिए गौरवोद्गार सुनकर विधायक सुलभा खोडके बेहद गौरवान्वित महसूस करती दिखाई दी.