ग्रामीण अस्पताल में ४३५० नागरिको ने कोरोना का टीका लगवाया
डोज देने का कार्य भयमुक्त वातावरण में किया जा रहा है

तिवसा/प्रतिनिधि दि.३ – यहां के ग्रामीण अस्पताल में कोरोना प्रतिबंधक टीका लगाने का काम अनुशासनबध्द पध्दति से तथा भयमुक्त वातावरण में पूर्ण किया जा रहा है. बुधवार, ३१ मार्च को केन्द्र पर १०४ महिला व पुरूषों को कोरोना का डोज दिया गया है. यहां अब तक कुल ४३५० नागरिको को कोरोना का टीका लगाया गया है. डॉ. वी.एस. सालुंके व सिस्टर शारदा लोखंडे के मार्गदर्शन में ग्रामीण अस्पताल के टीकाकरण का काम जारी है. भयमुक्त वातावरण में यहां लोगों को टीका लगाया जा रहा है. विशेष यह है कि यहां टीका लगानेवालों का उत्साह भी कम नहीं है. यही कारण है कि अब तक सेंटर पर ४ हजार से अधिक नागीिरको को कोरोना डोज दिया है. अनुशासन पध्दति से जारी इस कार्य में प्रसाद ठाकुर व डाटा ऑपरेटर कासिफ शेख का भी विशेष सहयोग मिल रहा है. जहां प्रत्येक व्यक्ति के टीकाकरण पश्चात उन्हें ३० मिनिट तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाता है. वहीं नागरिको को खाली पेट यह वैक्सीन न लेने की सलाह भी दी जाती है. प्रत्येक व्यक्ति को पहले डोज के बाद निर्धारित समय में दूसरा डोज लेना अनिवार्य है. यह जानकारी भी स्थानीय प्रशासन ने दी है.