अमरावती/नई दिल्ली/दि.14 – आज अमरावती के सपूत न्या. भूषण गवई ने देश की सर्वोच्च अदालत के प्रमुख न्यायमूर्ति के तौर पर पद एवं गोपनीयता की राष्ट्रपति भवन में शपथ ली. इस अवसर पर गवई परिवार के सदस्यों के साथ न्या. भूषण गवई के बचपन के मित्र एवं गवई परिवार के साथ बेहद नजदिकी संबंध रखनेवाले अमरावती के बिल्डर व उद्योजक रुपचंद खंडेलवाल तथा मीनाक्षी ज्वेलर्स के संचालक सोनू खंडेलवाल भी राष्ट्रपति भवन में उपस्थित थे.

Back to top button