चांदूरबाजार पुलिस की बडी कारवाई
मध्यप्रदेश के सारंगपुर से अकोला ले जा रहे थे.
चांदूरबाजार/ दि-1- राज्य भर मे गौवंश तस्करी के कई मामले आए दिन सामने आते रहे है. पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कारवाई के बाद भी यह गोरखधंधा हमेशा से फलता फूलता रहा है. ऐसा ही एक मामले पर आज चांदूरबाजार पुलिस को बडी सफलता मिली है. स्थानीय पुलिस ने आज बडी कारवाई कर 44 गौवंश को जीवनदान दिया है. मध्यप्रदेश के सारंगपुर से चांदूर बाजार होते हुए अकोला गौवंश की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारते हुए करीब 20 लाख रुपए का माल बरामद किया. दो गौवंश तस्कर भी गिरफ्तार किये गए है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त खबर मिली की मोर्शी रोड से आयसर वाहन क्रमांक सीजी 15/डीसी-4977 मे गौवंश की तस्करी की जा रही है. खबर मिलते ही सुबह 11 से 12 बजे के दरमियान चांदूर बाजार पुलिस दल ने मोर्शी रोड स्तिथ चर्च के करीब नाकाबंदी कर उस आयसर वाहन को जप्त किया. तलाशी लेने पर वाहन से 47 गौवंश बरामद किए गए लेकिन उसमे से बुरी तरह ठूस ठूस कर भरने के कारण 3 गौवंश की मौत हो गई. बता दे की गौवंश तस्करी करते समय तस्करो द्वारा आयसर वाहन मे गौवंश की छुपाने के लिए सामने लहसून के बोरे इस तरह सजा रखे थे, जिससे यूं लग रहा था जैसे वाहन मे लहसून ले जाया जा रहा हो, लेकिन पुलिस ने पूरी तरह तलाशी ली और वाहन के आगे के हिस्से से गौवंश बरामद किए. वाहन के डाले मे मचान बना कर दो हिस्सो मे गौवंश को रखा गया था.
पुलिस द्वारा गौवंश, आयसर वाहन सहित 19 लाख 75 हजार का मुद्देमल जप्त कर राहुल राजू विश्वकर्मा (26, सोयेनकला तहसील सुसनेर, जि. आगरमालवा, मध्यप्रदेश) और संतोष प्रेयतारायन देववंशी (40, तहसील सारंगपुर, जि. राजगढ मध्यप्रदेश) इन दोनों आरोपियो को हिरासत मे लिया. सभी जीवित गौवंश को सुरक्षित बेलोरा स्तिथ सुरभी गौरक्षण चेरिटेबल ट्रस्ट की गौशाला मे पहुंचा दिया गया. दोनो आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है. इस कारवाई को थानेदार अशोक जाधव के नेतृत मे एपीआई प्रमोद राउत, पीएसआई शैलेश म्हस्के, एपीआई विनोद इंगले, अरविंद सरोदे, अजय पाथरे, अमोल सानप, महेश काले, गौरव असदकर, पंकज येवले के दल ने अंजाम दिया.