अमरावती

जिले में 9 माह दौरान 44 हत्याकांड

कही प्रेम प्रकरण के चलते, कही छिटपूट विवाद में हुई हत्याएं

अमरावती /दि.4– जिले के 31 ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत 9 माह के दौरान हत्या की 44 वारदाते घटित हुई. जिनमें कही पर एक तरफा प्रेम प्रकरण और कही पर छिटपूट विवादों के चलते हत्या होने की वजह सामने आयी है. ऐेसे मेें आय दिन घटित होने वाले मर्डर को देखते हुए जिलावासियों में कुछ हद तक असुरक्षितता की भावना देखी जा रही है.
उल्लेखनीय है कि, हत्या यह अपने आप में बेहद गंभीर अपराध है. जिसमें किसी विशिष्ट हेतु अथवा तत्कालीक गुस्से की वजह से किसी पर जानलेवा हमला करते हुए मौत के घाट उतार दिया जाता है. ऐसे मामलों में अक्सर यह पाया जाता है कि, जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, उसका हमलावर या हमलावरों से व्यक्तिगत संबंध होता है. साथ ही आपसी प्रतिस्पर्धा, ईर्ष्या, चोरी, पहचान का डर एक तरफा प्रेम संबंध चरित्र पर संदेह शराब का नशा तथा महिला या पुरुष का बाहर खयाली रहना जैसी वजहों के चलते हत्या की वारदातें घटित होती है. परंतु ऐसी वारदातों में मूल मक्सद सामने वाले व्यक्ति को जबर्दस्त शारीरिक हानि पहुंचाना अथवा उसे जान से मार देना होता है.

* 9 माह के आंकडे
– 44 हत्या
जिले के 31 ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत जनवरी से सितंबर माह के दौरान हत्या की 44 वारदाते घटित हुई. जिसमें से अधिकांश आरोपियों को पकड लिया गया है.
– 31 हॉफ मर्डर
इन्हीं 9 माह के दौरान हत्या के प्रयास को लेकर भादंवि की धारा 307 के तहत 31 अपराधिक मामले दर्ज किए गए. ऐसे मामलों में से भी कई मामलों में आरोपी पकडे गए.
– मारपीट के सैकडों मामले
हत्या व हत्या का प्रयास जैसे मामलों की तुलना में मारपीट के सैकडों मामले दर्ज किए गए. जिनमें छिटपूट मारपीट को लेकर भादंवि की धारा 324 व गंभीर मारपीट को लेकर भांदवि की धारा 326 के तहत अपराध दर्ज किए गए.

* गत वर्ष की तुलना में इस बार वारदाते कम
सन 2022 में हत्या की 55 वारदाते हुई थी. जिसकी तुलना में इस वर्ष सितंबर माह तक यह संख्या 44 है. इसी तरह गत वर्ष हत्या के प्रयास से संबंधित 45 मामले दर्ज किए गए थे. जिनकी संख्या इस वर्ष सितंबर माह तक 31 है. ऐसे में गत वर्ष की तुलना में इस बार हत्या व हत्या के प्रयास के मामले में कम रहने की बात स्पष्ट होती है.

* इन घटनाओं ने मचाया था हडकंप
– मांत्रिक की हत्या
चांदूर रेल्वे तहसील के शिवणी शिवार परिसर मेें जादू-टोणे के जरिए पैसों की बारिश करने का लालच देते हुए धोखाधडी व जालसाजी करने वाले मांत्रिक की हत्या हुई. जिससे पूरे परिसर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त हो गया था.
– दोस्त ने दोस्त को उतारा था मौत के घाट
दोस्ती तोड देने को लेकर मन में गुस्सा रखते हुए एक युवक ने धारदार चाकू से वार करते हुए अपने दोस्त की हत्या कर दी थी. लोणी गांव में घटित हत्या की इस वारदात में पुलिस ने मृतक के दोस्त बलिराम चंदूलाल पवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था.

* जनवरी से सितंबर तक 9 माह के दौरान हत्या के 44 मामले दर्ज किए गए है. वहीं 31 मामलों में भादंवि की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज किया गया. इसके अलावा आपसी मारपीट के सैकडों मामले इन 9 माह के दौरान दर्ज हुए है.
– किरण वानखडे,
पुलिस निरीक्षक,
स्थानीय अपराध शाखा,
ग्रामीण पुलिस

Back to top button