अमरावती

मतदाता सूची पर 44 आपत्ति

सर्वाधिक आपत्ति अमरावती व धामणगांव से

* कृषि उपत्पन्न बाजार समिति के चुनाव
अमरावती/दि.11– कृषि उपत्पन्न बाजार समिति के चुनाव आगमी 30 अप्रैल तक लिए जाने वाले है. इस चुनाव निमित्त घोषित की गई सेवा सहकारी व ग्राम पंचायत निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची पर अब तक 44 आपत्ति दर्ज हुई है. 17 मार्च को इन आपत्तियों पर अंतिम निर्णय जिला उपनिबंधक देने वाला है. अंतिम मतदाता सूची 20 मार्च को घोषित की जाएगी.
जिले की 12 कृषि उपजमंडी के संचालक मंडल के लिए 30 अप्रैल तक चुनाव लेने के निर्देश उच्च न्यायालय ने दिए है. इस दृष्टि से प्रक्रिया शुरु है. सेवा सहकारी व ग्राम पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची का प्रारुप घोषित हुआ है. इन दो निर्वाचन क्षेत्र की सूची में उच्च न्यायालय के आदेशानुसार नवनिर्वाचि हुए सदस्यों के नाम शामिल किए गए है. इसके पूर्व घोषित हुई सूची में पुराने ही सदस्यों के नाम शामिल थे. इसमें सुधार किया गया है. इस सूची पर 8 मार्च तक आपत्ति व शिकायतें मंगवाई गई थी. इसमें अमरावती में 12, धामणगांव रेलवे 8 और चांदूर रेलवे उपज मंडी क्षेत्र से 6 आपत्ति दर्ज हुई है. नांदगांव खंडेश्वर, तिवसा और धारणी से अभी तक कोई आपत्ति नहीं आई है. दर्ज हुई आपत्तियों में अधिक से अधिक आपत्ति मतदाता के नाम की दुरुस्ती के संदर्भ में है. दर्ज हुई आपत्तियों पर सुनवाई शुरु की गई है. 17 मार्च तक सुनवाई चलने वाली है. 17 मार्च को अंतिम निर्णय दिया जाएगा पश्चात 20 मार्च को अंतिम मतदाता सूची घोषित की जाएगी.

 

Related Articles

Back to top button