अमरावतीमुख्य समाचार

तीन जुआरियों से 44 हजार का माल जब्त

सीपी विशेष स्क्वाड की कार्रवाई

अमरावती/ दि.7- सीपी विशेष स्क्वाड की टीम ने खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के सक्करसाथ परिसर स्थित बालाजी मंदिर के पास खेले जा रहे वरली मटके अड्डे पर कार्रवाई कर 3 जुआरियों को हिरासत में लिया. उनके पास से 44 हजार रुपए का माल जब्त किया गया.मिली जानकारी के अनुसार सीपी डॉ.आरती सिंह के आदेश पर स्पेशल स्क्वाड की टीम आयुक्तालय क्षेत्र में गश्त लगा रही है. इस दौरान अवैध व्यवसाय में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. सीपी विशेष टीम ने गत रोज खोलापुरी गेट थाना परिसर में गश्त लगा रही थी. इस समय पुलिस को खबर मिली कि सक्करसाथ के बालाजी मंदिर के पास वरली मटका जुआ खेला जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान स्वागत कॉलोनी में रहने वाले मुकेश भलावी, सक्करसाथ निवासी आकाश मौर्य, नवसारी निवासी ज्ञानेश्वर भातकुलकर को हिरासत में लियाय. आरोपियों के पास से नगद 34 हजार 140, 3 मोबाइल, वरली मटका सामग्री सहित 44 हजार 660 रुपए का माल जब्त किया गया. इस दौरान वरली जुआ चलाने वाला आरोपी सचिन शर्मा फरार हो गया. तीनों आरोपियों को पुलिस ने खोलापुरी गेट पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई सीपी विशेष टीम के एपीआई योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख रणजीत गावंडे, रोशन वर्‍हाडे ने की.

Related Articles

Back to top button