अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्य के 440 एपीआई होगे पीआई

पुलिस महासंचालक कार्यालय से जारी हुई अधिसूचना

* सूची जारी होने से अधिकारियों को राहत
अमरावती/दि.25– करीब डेढ से दो साल से प्रमोशन के लिए वेटिंग पर रहे सहायक पुलिस निरीक्षको को पुलिस महासंचालक द्वारा जारी की गई अधिसूचना के कारण राहत मिली है. राज्य के 440 एपीआई जल्द ही पीआई होनेवाले है. 25 अप्रैल तक जानकारी प्रस्तुत करने की सूचना पुलिस महासंचालक कार्यालय ने दी है.

राज्य में डेढ से दो साल से एपीआई टू पीआई पदोन्नति का प्रश्न अधर में है. प्रमोशन अपेक्षित रहे एपीआई की संख्या 800 से 1000 के करीब है. लेकिन 678 एपीआई प्रमोशन के लिए पात्र ठहराए गए. संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तरफ से जानकारी भेजने को भी काफी समय बित गया. लेकिन बार-बार बैठक होने के बाद भी इन पात्र एपीआई संवर्ग के अधिकारियों को पुलिस निरीक्षक के रुप में प्रमोशन नहीं दिया गया. इस कारण राज्य के पुलिस निरीक्षक के रिक्त पदो का प्रश्न भी कायम रहा. 16 मार्च 2024 को 168 अधिकारियों को पदोन्नति मिली. लेकिन 510 अधिकारी प्रमोशन की प्रतीक्षा में ही थे. पुलिस महासंचालक कार्यालय ने एपीआई संवर्ग के 440 अधिकारियों को पदोन्नति देने संबंधी प्रक्रिया शुरु की है. इसी के तहत 440 सहायक पुलिस निरीक्षको की सूची जारी की गई. यह सूची निशस्त्र पुलिस निरीक्षक पद पर पदोन्नति के लिए 2022-23 के नियुक्त, पदोन्नति सूची में समावेश होने की संभावना रहे निशस्त्र सहायक पुलिस निरीक्षको की है. साथ ही 14 जुलाई 2021 के प्रावधान के मुताबिक शासन द्वारा महाराष्ट्र शासकीय गट अ व गट ब पद पर पदोन्नत से नियुक्ति के लिए राजस्व विभाग वितरण के लिए अधिसूचना निर्गमित की. सहायक पुलिस निरीक्षक की तरफ से नमूना प्रपत्र 2 बंधपत्र भरकर लेने, अधिसूचना के नियम 7 के तहत जो प्रकरण छोडे गए है वह प्रकरण उन्हें लागू होते है. इस संबंध के आवश्यक कागजपत्र बंधपत्र के साथ 25 अप्रैल 2024 तक भेजने की सूचना संबंधितो को दी गई है.

* पीआई के एक हजार पद रिक्त
पुलिस विभाग में विविध पद रहे तो भी प्रमुख रुप से पुलिस निरीक्षक का पद महत्वपूर्ण माना जाता है. पुलिस स्टेशन का कामकाज, कानून व सुव्यवस्था रखना, प्रकरणो की जांच करना, आरोपी गिरफ्तार करना आदि काम इस पद के अधिकारी के जरिए होते है. राज्य में 1 जनवरी 2023 की सेवा वरिष्ठ का सूची के मुताबिक कुल 3 हजार 280 निरीक्षक है. 20 मई 2023 को कुल 143 निरीक्षको का सहायक पुलिस आयुक्त, डीवायएसपी के रुप में प्रमोशन हुआ. साथ ही 17 मार्च व 10 अगस्त 2023 को 10 ऐसे कुल 13 प्रमोशन हुए. इसके अलावा 13 अक्तूबर को 104 अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया. इस कारण कुल प्रमोशन हुए पुलिस निरीक्षको की संख्या 260 तथा जनवरी से अगस्त 2023 के दौरान 146 पुलिस निरीक्षक सेवानिवृत्त हुए. साथ ही प्रमोशन और सेवानिवृत्तो की कुल संख्या 406 है. राज्य के पुलिस दल में परिक्षेत्रो में 1893, आयुक्तालय में 851 और अन्य विभाग 948 ऐसे कुल 3692 पद पुलिस निरीक्षक के मंजूर है. नवंबर 2023 से मार्च 2024 तक भी करीबन 50 अधिकारी सेवानिवृत्त हुए. 16 मार्च 2024 को 168 एपीआई संवर्ग के अधिकारियों को पीआई के रुप में प्रमोशन दिया गया. वर्तमान में कार्यरत, सेवानिवृत्त और प्रमोशन हुए अधिकारियों की संख्या को देखते हुए करीबन एक हजार से अधिक पुलिस निरीक्षक के पद रिक्त है. 440 सहायक निरीक्षको की प्रमोशन प्रक्रिया जल्द निपटाई गई तो रिक्त पदो का आंकडा 50 प्रतिशत तक आनेवाला है.

Related Articles

Back to top button