समृद्धि पर 442 करोड टोल वसूल
अमरावती/दि. 8– समृद्धि महामार्ग शुरु हुए एक वर्ष हो रहा है. गत दिसंबर से नवंबर 2023 तक इस हाईवे से 54 लाख 54 हजार से अधिक वाहन गुजरे. जिनसे 422 करोड रुपए टोल वसूला गया. हालांकि गत 4 दिसंबर तक इस हाईवे पर 1489 दुर्घटनाएं भी हुई. जिनमें 142 लोगों ने जान गंवाई.
* मुंबई, शिर्डी आए करीब
समृद्धि महामार्ग शुरु होने से नागपुर-मुंबई, शिर्डी, नाशिक व अन्य शहरों के बीच फासला कम हुआ है. धीरे-धीरे इस हाईवे पर वाहनों की संख्या बढ रही है. तथापि बढते हादसों के कारण भी यह हाईवे चर्चा में रहा है.
* यातायात का कडाई से पालन
हाईवे पर बढती दुर्घटनाओं के कारण शासन लोगों का कोपभाजन बना. जिसके बाद प्रादेशिक परिवहन विभाग को निर्देश दिए गए जिससे यातायात नियमों का यहां कडाई से पालन का दावा किया जा रहा है. वाहनों की फिटनेस की जांच सहित चालक की भी पडताल हो रही है. जबकि आरटीओ ने हादसों के लिए वाहन चालकों को दोषी बताया था. ओवटेक करना, अवैध पार्किंग करना, सीट बेल्ट न लगाना, दो वाहनों सुरक्षित अंतर न रखना, लेन का अनुशासन का पालन नहीं करना आदि कारण हादसों के लिए जिम्मेदार बताए जा रहे हैं.