तीसरी लहर में 448 बच्चे हुए संक्रमित
जनवरी में 30 वर्ष से कम आयुवाले 4003 युवा भी संक्रमण की चपेट में
अमरावती/दि.9 – कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के दौरान 10 वर्ष से कम आयुवाले करीब 448 बच्चे कोविड संक्रमण की चपेट में आये. वहीं विगत माह कुल 7 हजार 773 नागरिक संक्रमित पाये गये. जिसमें से सर्वाधिक 1 हजार 904 संक्रमित 21 से 30 वर्ष आयुगुट के है. इसके साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयुगुटवाले 1 हजार 479 लोग भी कोविड संक्रमण की चपेट में आये.
बता दें कि, अमरावती जिले में जनवरी माह के प्रारंभ से कोविड संक्रमण की तीसरी लहर शुरू हुई और 22 जनवरी को सर्वाधिक 611 मरीज पाये गये. लेकिन इसके बाद जनवरी माह के अंतिम सप्ताह से संक्रमण की रफ्तार कम होनी शुरू हो रही.
जनवरी माह में आयुगुटनिहाय संक्रमित
0 से 10 – 448
10 से 20 – 1,651
21 से 30 – 1,904
31 से 45 – 1,614
45 से 60 – 677
60 वर्ष से अधिक – 1,479
संक्रमितों में युवाओं का प्रमाण 24.49 फीसद
तीसरी लहर के दौरान विगत एक माह में 7 हजार 773 नागरिक संक्रमित हुए. जिसमें सर्वाधिक 24.49 फीसद मरीज 21 से 30 वर्ष आयुगुट से वास्ता रखते थे. इसके अलावा 10 से 20 वर्ष आयुगुट में 21.24 फीसद मरीज मिले. यानी 30 वर्ष से कम आयुवाले मरीजों का प्रमाण 51.49 फीसद रहा. इसके अलावा 30 से 45 वर्ष आयुगुट में 20.76 फीसद, 45 से 60 वर्ष आयुगुट में 8.70 फीसद तथा 60 वर्ष से अधिकवाले आयुगुट में 19.2 फीसद संक्रमित मरीज पाये गये है.
संक्रमण घटने से बूस्टर लेने से टालमटोल
कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए जिले में विगत 10 जनवरी से हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाईन वर्कर्स तथा वरिष्ठ नागरिकों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का तीसरा टीका बूस्टर डोज के तौर पर लगाया जा रहा है. लेकिन अब तक केवल 1 हजार 873 लाभार्थियोें ने ही यह डोज लिया है. वहीं कोविड संक्रमण का असर कम होते ही वरिष्ठ नागरिकोें द्वारा यह डोज लेने में टालमटोल की जा रही है. ऐसे में प्रशासन द्वारा इसके लिए लाभार्थियों को लगातार फोन व मैसेज किये जा रहे है.
- कोविड संक्रमण आयु देखकर नहीं होता, बल्कि यह सभी आयुवर्ग के लोगोें को निशाना बनाता है. ऐसे में छोटे बच्चों सहित बुजुर्गों को भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और सभी ने कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करना चाहिए.
– डॉ. विशाल काले
स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी
अमरावती मनपा