राज्य में 449 पुलिस निरीक्षकों के तबादले

ठोसरे अमरावती ग्रामीण, कुरलकर कायम

* शहर को मिली एक महिला पीआई
* दूसरी महिला पीआई को बीडीडीएस
अमरावती/ दि. 17- राज्य में बहु प्रतिक्षित पुलिस निरीक्षको की तबादला सूची शुक्रवार को जारी हुई. राज्य के अतिरिक्त पुलिस महासंचालक (एडमिन)संजीव कुमार सिंघल द्बारा जारी इस तबादला सूची में कुल 449 पुलिस निरीक्षकों की ट्रान्सफर की गई है. जिसमें शहर पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच के पीआई अर्जुन ठोसरे का तबादला अमरावती ग्रामीण में हुआ है.
जबकि शहर पुलिस आयुक्तालय की विशेष शाखा के पुलिस निरीक्षक अनिल कुरलकर को एक वर्ष का समय बढाकर दिया गया है. अमरावती शहर को 2 महिला पीआई मिली है. जिसमें नागपुर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र से सुनंदा देशमुख का तबादला अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय द्बारा किया गया है. वहीं अकोला प्रशिक्षण केंद्र से सोनाली ज्ञानेश्वर गुल्हाने का तबादला अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के बीडीडीएस में किया गया है. उल्लेखनीय है कि कोतवाली की तत्कालीन पीआई नीलिमा आरज का पदोन्नति पर एसडीपीओ के रूप में मंगरूलपीर तबादला हो गया. बदले में शासन ने सुनंदा देशमुख को नई महिला पीआर्ई के तौर पर बदलकर दिया है. क्राइम के पीआई ठोसरे के ऐवज में कोई नया पीआई नहीं दिया है. उल्लेखनीय है कि पीआई अर्जुन ठोसरे अमरावती ग्रामीण से ही बदलकर पुलिस आयुक्तालय नियुक्त हुए थे. अब दुबारा अमरावती ग्रामीण में तबादला किया गया है.

Back to top button