अमरावतीमहाराष्ट्र

अभय योजना में 45 आवेदन

राज्य जीएसटी में मीटींग

* सहआयुक्त पोखरकर ने किया लाभ उठाने का आवाहन
अमरावती /दि.22– राज्य जीएसटी की अभय योजना 2025 के बारे में मंगलवार को संपन्न बैठक में सहआयुक्त संजय पोखरकर ने जानकारी दी और अधिकाधिक प्रतिष्ठानों से योजना का लाभ लेने का आवाहन किया. पोखरकर ने बताया कि, अब तक अभय योजना में 45 आवेदन प्राप्त हुए हैं. उल्लेखनीय है कि, वर्ष 2017 से लेकर 2020 तक के लिए विभाग ने अभय योजना लायी है. जिसमें पैनॉल्टी और ब्याज पूरी तरह वेवर दिया जा रहा है.
मीटींग में अमरावती चेंबर के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, एमआईडीसी एसो. के अध्यक्ष अफाक सूभेदार, सहसचिव नीलेश काकीर्डे, कार्यकारिणी सदस्य संदीप नहाटा, अविनाश कोंडे और अन्य कर सलाहकार तथा अधिकारी एवं व्यापारी वर्ग उपस्थित था. बैठक में बताया गया कि, जिन उद्यमियों और व्यापारियों पर जीएसटी का बकाया है. उन पर उक्त योजना के तहत ब्याज आदि माफ किया जा रहा है. योजना का लाभ लेने आगामी 31 मार्च से पहले आवेदन करना जरुरी है. आर्थिक वर्ष 2019-20 से पहले के प्रलंबित केसेस में उद्योजक योजना का लाभ ले सकते हैं.

Back to top button