अमरावती

क्रिकेर्ट्स क्रिकेट अकादमी का 45 दिवसीय ग्रिष्मकालीन शिबिर

संस्था को 5 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजन

* 15 अप्रैल से सिलेक्शन ट्रायल से प्रवेश
अमरावती/दि.6– क्रिकेर्ट्स क्रिकेट अकादमी द्बारा 15 अप्रैल से 31 मई तक के 45 दिवसीय ग्रिष्मकालीन शिबिर का आयोजन किया गया है. हाल ही में संस्था को 5 वर्ष पूर्ण हुये. इस उपलक्ष्य में विद्याभारती महाविद्यालय के मैदान पर इस 45 दिवसीय शिबिर का आयोजन किया गया है. शहर में क्रिकेट के अच्छे खिलाडी तैयार हो तथा इन खिलाडियों को सर्वसुविधायुक्त मैदान उपलब्ध हो, इसलिए विद्याभारती शिक्षा संस्था के अध्यक्ष रावसाहेब शेखावत ने स्कूल का मैदान उपलब्ध कराया है. ऐसी जानकारी क्रिकेर्ट्स क्रिकेट अकादमी द्बारा श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित पत्रवार्ता में मयूर कामडी, अनुप खोब्रागडे ने दी.
15 अप्रैल से शुरु हो रहे इस ग्रिष्मकालीन शिबिर के लिए शहर के खिलाडियों का आयु गुट अनुसार चयन किया जा रहा है. सिलेक्शन ट्रायल लेकर यह निशुल्क प्रवेश दिये जा रहे है. अकादमी द्बारा क्रिकेर्ट्स को प्रैक्टिस के लिए लगने वाली कीट, वाईट ड्रेस, ग्रीन ग्राउंड व उत्कृष्ट कोचिंग का लाभ दिया जा रहा है. जिससे भविष्य में रंजि ट्रॉफी, आईपीएल व भारत के लिए नितृत्व करने वाले क्रिकेर्ट्स तैयार होंगे, यह विश्वास भी अकादमी ने व्यक्त किया. सुबह 8 से 11 बजे तक विद्याभारती कॉलेज के मैदान पर यह सिलेक्शन ट्रायल शुरु है. इसका क्रिकेट प्रेमी लाभ ले, यह अपील भी अकादमी के हेड कोच मयूर कामडी द्बारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button