अमरावती

45 चालक, 36 वाहक, 30 यांत्रिकी कर्मचारी काम पर लौटे

चांदूर रेलवे एसटी बस डिपो की बस सेवा में सुधार

* बस डिपो प्रमुख मनिष वैद्य ने दी जानकारी
चांदूर रेलवे/ दि.18 – मुंबई उच्च न्यायालय के फैसले के बाद हडताल पर रहने वाले एसटी कर्मचारी काम पर लौटने लगे है. यह स्तर सभी तरफ बढ रहा है. चांदूर रेलवे एसटी डिपो में 45 चालक, 36 वाहक, 30 यांत्रिकी कर्मचारी रविवार तक काम पर लौटे, ऐसी जानकारी डिपो प्रमुख मनिष वैद्य ने दी है.
एसटी महामंडल का राज्य शासन में विलिनिकरण किया जाए समेत विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 5 माह से राज्य के एसटी कर्मचारी हडताल पर गए थे. इसके कारण एसटी की सेवा ठप्प हो गई थी. इसके बाद हाल ही में उच्च न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए 22 अप्रैल तक सभी कर्मचारियों को काम पर लौटने के आदेश दिये. इसी तरह हडताल करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई न करने की सूचना दी. तब से कर्मचारी काम पर लौटने लगे है. चांदूर रेलवे डिपो में कुल 89 चालक, 89 वाहक है. इसमें से 45 चालक, 36 वाहक काम पर लौट गए. साथ ही 40 यांत्रिकी कर्मचारियों में से 30 कर्मचारी वापस आ गए है. जिसके कारण अब चांदूर रेलवे तहसील की बस सेवा पहले जैसे शुरु हो जाएगी, इससे यात्रियों को राहत मिलेगी.

यह शेड्युल आज से शुरु
डिपो प्रमुख मनिष वैद्य ने दी जानकारी के अनुसार अमरावती, घुईखेड, धामणगांव मार्ग पर एसटी बस सेवा फिलहाल शुरु है और आज सोमवार से चांदूर रेलवे से नांदगांव खंडेश्वर, बेलोरा, तिवसा, कुर्हा, धामणगांव, अमरावती-धामणगांव लोकल शेड्युल शुुरु हुआ है. साथ ही लंबी दूरी की चांदूर रेलवे से औरंगाबाद, वाशिम, शेगांव, बुलढाणा, जलगांव जामोद, दर्यापुर मार्ग से अकोला, नागपुर, धामणगांव, यवतमाल यह बसेस आज से शुरु हुई. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र की बसे भी जल्द ही शुरु होगी, ऐसा भी डिपो प्रमुख मनिष वैद्य ने बताया.

Related Articles

Back to top button