अमरावती/दि.8 – गुरुवार को बचत भवन में सीईओ अविश्यांत पंडा की अध्यक्षता में आयोजित एक गौरव समारोह में जिले के 45 ग्राम सेवकों समेत 12 ग्राम विस्तार अधिकारियों को आदर्श पुरस्कार प्रदान किया गया. अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी संतोष जोशी, पानी व स्वच्छता मिशन के उपमुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीराम कुलकर्णी, महिला व बालविकास विभाग के उपमुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. कैलास घोडके, ग्राम सेवक संगठन के प्रदेश पदाधिकारी कमलाकर वनवे, विभागीय उपाध्यक्ष बबन कोल्हे, जिला सचिव आशिष भागवत आदि की उपस्थिति में इन पुरस्कारों का वितरण किया गया.
कोरोना व अन्य कारणों से 4 वर्षों से आदर्श ग्रामसेवक पुरस्कारों का वितरण नहीं हुआ था. पश्चात गुरुवार को इस पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन प्रशासन द्बारा करते हुए चारों वर्ष के पुरस्कारार्थी ग्रामसेवकों का गौरव किया गया. समय सुचकता, सकारात्मकता व कानून की जानकारी रखकर ग्रामसेवक के जिम्मेदारी को न्याय देते आता है, ऐसा कहते मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा ने सभी ग्रामसेवक पुरुष-महिलाओं का अभिनंदन किया. हर वर्ष जिले से 14 ग्रामसेवकों का चयन पुरस्कार के लिए किया जाता है. उस हिसाब से 4 वर्ष के 57 ग्रामसेवकों को आदर्श पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वर्ष 2019-20 में जिला मुख्यालय के पंचायत विभाग में कार्यरत ग्रामसेवक निलेश देशमुख को भी आदर्श पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
* आदर्श पुरस्कार प्राप्त ग्रामसेवक
आदर्श पुरस्कार प्राप्त ग्रामसेवकों में कांचन राजपुत, दिपक बरदिये, नरेंद्र देशमुख, रश्मी कढाणे, मनीष सावले, कल्पना मानकर, दिनेश कडू, एस.एम. राघव, एन.आर. पतालिया, हर्षदा बोंडे, वैशाली गांजरे, संजय धोटे, रागिनी भोरे, अनिल सालुंके, ज्योत्स्ना इसल, अजय खानंदे, नितेश गेडाम, विनोद मडघे, रुपेश वानखडे, रमेश पतके, डिम्पल तायडे, विश्वास फंदे, डी.एस. भुसकट, गजानन बेलसरे, ज्ञानेश्वर पवार, विलास घाटे, श्रीकृष्ण ठाकरे, सुनिल गोरे, सरिता दापुरकर, आशिष भागवत, विक्रम पिसे, महेशचंद्र शेलार, नरेश ढानके, पुष्पा भुयार, प्रशांत हरणे, विनोद राउत, जयश्री ठाकरे, अर्जुन पवार, निलेश देशमुख, सुरज भोपसे, वनिता डोले, पुरुषोत्तम मकेश्वर, विवेक राठोड, किर्ती टिपरे, राजु धरमठोक, मनिषा बदुकले, चंद्रकांत भटकर, राहुल धोटे, दिनेश घोरमाडे, आर.एस. कास्देकर, महेंद्र पायतले, विजय श्रीराव नरेंद्र भारसाकले, सुनिल मोंढे, चंद्रशेखर आजनकर, राजेंद्र दुरतकर, श्रीकांत मोहणे का समावेश है.