अमरावती/दि.17– विधायक सुलभा संजय खोडके ने कहा कि उचित प्रबंधन से सर्वांगीण विकास हो सकता है. इसी उद्देश को ध्यान में रखकर शहर में सर्व समावेशक विकास कार्य प्रत्येक तक पहुंचाने हेतु कटिबध्द हूं. सडके और मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रावधान किए जाने का दावा उन्होंने किया. वे अंबापेठ में 45 लाख के कांक्रीट की सडक एवं पेविंग ब्लाक लगाने के काम का भूमिपूजन कर रही थी. रॉयली प्लॉट में केडिया से लेकर मुणोत के घर तक कांक्रीट की सडक और दोनों ओर पेविंग ब्लॉक लगाए जा रहे हैं. ऐसे ही डागा- वैद्य के घर तक कांक्रीट सडक बनाई जा रही है. गांधी चौक- अंबागेट तक सडक के दोनों ओर पेविंग ब्लाक लगाने का भूमिपूजन सुलभा खोडके ने कुदाली मारकर किया. स्थानीय लोगों ने सुलभा खोडके का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस समय यश खोडके के साथ सहकारी और रॉयली प्लॉट, अंबागेट, गांधी चौक, अंबापेठ प्रभाग के नागरिक उपस्थित थे.